Bharat Express

MP Election 2023: BJP ने मध्य प्रदेश में घोषित किए अपने 39 उम्मीदवार, दोपहर तक AAP में रहे यह नेता शाम को बन गए भाजपा प्रत्याशी

Madhya pradesh election 2023: राजकुमार कर्राहे ने 5 साल पहले आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी. वह तबसे आम आदमी पार्टी के चेहरे के रूप में सक्रिय रूप से क्षेत्र में कम कर रहे थे. मगर, आज शाम को उन्होंने पाला बदलकर सबको चौंका दिया..

केजरीवाल के साथ पोस्टर पर राजकुमार कर्राहे की तस्वीर.

MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. वहां फिलहाल भाजपा की सरकार है. भाजपा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार शाम को 39 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की, लेकिन इन 39 उम्मीदवारों में से 2 उम्‍मीदवार ऐसे हैं जिनके नाम की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है. एक उम्‍मीदवार वो हैं- जो दोपहर तक केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता थे, लेकिन शाम को भाजपा के उम्‍मीदवार बन गए.

आम आदमी पार्टी का साथ छोड़कर सत्‍तारूढ़ पार्टी भाजपा में जाने वाले इस नेता का नाम है- डॉ. विजय आनंद मरावी. वह मंडला ज़िले की बिछिया सीट से प्रत्याशी बनाए गए हैं. डॉ. विजय आनंद मरावी ने गुरुवार सुबह ही जबलपुर मेडिकल कॉलेज में सहायक अधीक्षक पद से इस्तीफा दिया था और शाम को ही उनका नाम भाजपा उम्मीदवारों की सूची में था. इसके अलावा बालाघाट जिले की लांजी सीट से उम्मीदवार बनाए गए राजकुमार ने गुरुवार को ही आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ी थी और कुछ घंटों बाद ही उन्हें भाजपा से टिकट मिल गया. गुरुवार शाम को भाजपा उम्मीदवारों की सूची में बालाघाट ज़िले की लांजी से राजकुमार कर्राहे का नाम देखकर हर कोई हैरान हो गया, क्योंकि भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने से चार घंटे पहले तक राजकुमार आम आदमी पार्टी (AAP) में थे.

यह भी पढ़ें: PM मोदी 22 अगस्त से विदेश यात्रा पर, अफ्रीका में BRICS नेताओं संग करेंगे मीटिंग, नहीं हो पाएगी रूसी राष्‍ट्रपति से मुलाकात

टिकट मिलने से चंद घंटे पहले छोड़ा आप का साथ

हैरानी की बात यह है कि इलाके में राजकुमार के पोस्टर भी आम आदमी पार्टी (AAP) वाले ही लगे हुए थे, जिनमें पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी फोटो नजर आ रहा है. अब वह भाजपा के उम्‍मीदवार बन गए हैं, तो इसे आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उनके रूख से खफा हैं. एक कार्यकर्ता ने कहा कि राजकुमार ने भाजपा का टिकट मिलने से चंद घंटे पहले आप का साथ छोड़ दिया. राजकुमार पिछले 5 सालों से आम आदमी पार्टी के चेहरे के रूप में सक्रिय रूप से क्षेत्र में कम कर रहे थे. 2018 में उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्य्ता ली थी.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read