SDM Jyoti Maurya और आलोक मौर्य (फोटो सोशल मीडिया)
Jyoti Maurya Case: पीसीएस अधिकारी बनते ही पति को छोडने का आरोप झेल रहीं एसडीएम ज्योति मौर्य लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. अब वह माफीनामे को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. माना जा रहा है कि दोनों ही अपने टूटे रिश्ते के धागों को जोड़ना चाह रहे हैं. दरअसल ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के तलाक की सुनवाई फैमली कोर्ट में होनी थी लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी है. खबर सामने आ रही है कि ज्योति मौर्य के साथ ही आलोक के वकील ने भी कोर्ट में माफीनामा दाखिल किया है. बताया गया कि पीठासीन अधिकारी ट्रेनिंग पर गए हुए थे, इसीलिए इस मामले में सुनवाई नहीं हो पाई.
बता दें कि 16 अगस्त को एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) ने दिल्ली हाई कोर्ट से अपने खिलाफ मीडिया में मौजूद सभी सामग्री हटाने की मांग की थी और कहा था कि इससे उनके निजी जीवन पर नकारात्मक असर पड़ रहा है. इसी के साथ उन्होंने कोर्ट से अपील की थी कि उनके मामले से जुड़ी जानकारियों को मीडिया में चलाने से रोका जाए.
मालूम हो कि ज्योति मौर्य का मामला सामने आने के बाद और उनके पति द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद ज्योति के खिलाफ यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप से लेकर सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खबरें चलाई जा रही थीं.
ये भी पढ़ें– Jyoti Maurya Case: SDM ज्योति मौर्य ने खटखटाया दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा, लगाई ये गुहार
जानें क्या है दोनों पति-पत्नी के बीच का विवाद
बता दें कि पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद उस वक्त सामने आया, जब आलोक ने ज्योति पर आरोप लगाया. आलोक ने आरोप लगाया कि ज्योति को उन्होंने कर्जा लेकर पढ़ाया-लिखाया और कोचिंग का खर्च उठाया. जब ज्योति पीसीएस अधिकारी बन गईं तो उन्होंने आलोक को छोड़ दिया और दूरी बना ली. आलोक ने एक अन्य अधिकारी मनीष दुबे के साथ ज्योति के सम्बंध का खुलासा किया.
वहीं दूसरी ओर ज्योति मौर्य ने अपने पति के सभी आरोपों को गलत बताते हुए अपने पति पर ही झूठ बोलकर शादी करने का आरोप लगाया और पति के खिलाफ दहेज का केस भी दर्ज करवा दिया था. वहींआलोक भी ज्योति और उनके कथित प्रेमी मनीष दुबे के खिलाफ उसको जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी थी और इस तरह से दोनों के रिश्ते मीडिया के सामने तार-तार होते रहे. फिलहाल दोनों के आरोपों के मामले में जांच चल रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.