Bharat Express

“लखनऊ में बैठकर तमाशा देखते हैं “, किसानों ने घर के बाहर किया प्रदर्शन तो अधिकारियों पर भड़क गए MLA पंकज सिंह

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को विधायक ने फटकार लगाई. उन्होंने अधिकारियों को किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए कहा. विधायक ने कहा कि किसानों की सभी मांगों को मानी जाए.

Pankaj Singh Noida Protest

Pankaj Singh Noida Protest

Pankaj Singh Noida Protest: नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ करीब एक महीने से अपनी मांगों को लेकर 81 गांव के किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को किसान संगठन ने विधायक पंकज सिंह के आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई. पुलिस की कार्रवाई से नाराज किसान सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद मौके पर विधायक पंकज सिंह भी पहुंचे.

पंकज सिंह ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की लगाई क्लास

उन्होंने किसानों की मांग का समर्थन किया. इतना ही नहीं, इसके बाद विधायक अधिकारियों पर भड़क गए. विधायक ने कहा कि हम जनप्रतिनिधि हर रोज किसानों का धरना-प्रदर्शन झेल रहे हैं और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कमिश्नर(IDC) लखनऊ में बैठकर तमाशा देखते हैं.

यह भी पढ़ें: दोस्त की नाबालिग बेटी से रेप; दिल्ली सरकार के अधिकारी की हैवानियत, पत्नी ने भी दिया साथ

मुझे ही किसानों का लीडर मानिए: MLA पंकज सिंह

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को विधायक ने फटकार लगाई. उन्होंने अधिकारियों को किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए कहा. विधायक ने कहा कि किसानों की सभी मांगों को मानी जाए. अधिकारी लखनऊ में बैठकर तमाशा न देखें. किसानों के समर्थन में उतरे विधायक पंकज सिंह ने अधिकारियों से कहा कि मुझे ही लीडर मानिए. मैं ही इनकी मांग उठा रहा है. किसानों ने विधायक के तेवर देख तालियां भी बजाई.

-भारत एक्सप्रेस

 

 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read