Bharat Express

Surgical Strike In PoK: क्या Pok में घुसकर भारतीय सैनिकों ने की सर्जिकल स्ट्राइक, सेना ने जारी किया बयान, कहा- हमारे जवानों ने LoC पार करके…

भारतीय सेना ने मीडिया में चल रही सर्जिकल स्ट्राइक की खबर का खंडन किया है. सेना के पीआरओ ने बयान जारी करते हुए कहा है कि ” राजौरी-पुंछ इलाके में सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने की एक खबर हिंदी अखबार में प्रकाशित की गई है.

सर्जिकल स्ट्राइक की खबर का सेना ने किया खंडन

भारतीय सेना ने मीडिया में चल रही सर्जिकल स्ट्राइक की खबर का खंडन किया है. सेना के पीआरओ ने बयान जारी करते हुए कहा है कि ” राजौरी-पुंछ इलाके में सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने की एक खबर हिंदी अखबार में प्रकाशित की गई है. ये खबर पूरी तरह से निराधार है, क्योंकि सेना की तरफ से ऐसी कोई भी सर्जिकल स्ट्राइक राजौरी-पुंछ जिले के बीच एलओसी के पार जाकर नहीं की गई है. बीते सोमवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया गया था.

सर्जिकल स्ट्राइक की खबर पर सेना का बयान

डिफेंस पीआरओ ने आगे कहा कि एक हिंदी अखबार में राजौरी डेटलाइन से एक खबर प्रकाशित की गई, जिसमें कहा गया था कि भारतीय सैनिकों ने राजौरी-पुंछ जिले के बीच एलओसी के पार जाकर पीओके के कोटली नकयाल में आतंकियों के चार लॉन्चिंग पैड को तबाह कर दिया. जो पूरी तरह से गलत है. भारतीय सैनिकों ने ऐसी किसी सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम नहीं दिया है.

PoK पार कर सर्जिकल स्ट्राइक का खबर में किया गया था दावा

उन्होंने कहा कि, अखबार में दावा किया गया था भारतीय सैनिकों ने पीओके में करीब ढाई किलोमीटर अंदर तक घुस कर आतंकियों के लॉन्चिंग पैड को तबाह किया, जिसमें 7-8 आतंकी मारे गए हैं, इनमें पाकिस्तानी BAT टीम के जवान भी थे.

यह भी पढ़ें-Chandrayaan-3: इतिहास रचने के करीब चंद्रयान-3, सॉफ्ट लैंडिंग के लिए ISRO ने तैयार किया है प्लान B, ऐसे करेगा काम…

सेना ने खबर को बताया फर्जी

खबर में ये भी कहा गया था कि इस मिशन को 12 से 15 कमांडो ने अंजाम दिया. इन कमांडो ने पैदल एलओसी को पार कर पूरी सतर्कता के साथ सर्जिकल स्ट्राइक की. जिसमें आतंकियों को भागने का मौका नहीं मिला. अब इस खबर का सेना की तरफ से खंडन किया गया है.

-भारत एक्स्प्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read