इसरो में वैज्ञानिकों को पीएम मोदी ने किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चार दिवसीय विदेश यात्रा को पूरी करने के बाद शनिवार को भारत लौटे. इस दौरान पीएम मोदी दिल्ली न जाकर बेंगलुरु पहुंचे. जहां उन्होंने इसरो के कमांड सेंटर पहुंचकर चंद्रयान-3 मिशन के वैज्ञानिकों से मुलाकात की और उनकी पीठ थपथपाई. इस दौरान पीएम मोदी भावुक नजर आए. उन्होंने वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां पर भारत का विक्रम लैंडर उतरा है उस प्वाइंट को अब ‘शिव शक्ति’ के नाम से जाना जाएगा.
जिस जगह पहुंचा था चंद्रयान-2 उसका पीएम ने किया नामकरण
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जिस जगह पर चंद्रयान-2 पहुंचा था उस जगह को तिरंगा प्वाइंट के नाम से जाना जाएगा. ये ऐलान पीएम मोदी ने इसरो कमांड सेंटर में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए किया. इससे पहले पीएम मोदी ने अपने संबोधन में जय जवान जय विज्ञान और जय अनुंधान का नारा दिया.
#WATCH चंद्रयान 3 में महिला वैज्ञानिकों ने अहम भूमिका निभाई है ..यह 'शिवशक्ति' प्वाइंट आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा कि हमें विज्ञान का उपयोग मानवता के कल्याण के लिए ही करना है। मानवता का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्रतिबद्धता है: बेंगलुरु में इसरो टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड… pic.twitter.com/s0DbqjQ70P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2023
ग्रीस से सीधे बेंगलुरु पहुंचे पीएम मोदी
बेंगलुरु पहुंचने पर पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे इसरो पहुंचे और वैज्ञानिकों से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब वैज्ञानिक देश को इतनी बड़ी सौगात देते हैं तो जो दृश्य मुझे बेंगलुरु में दिखाई दे रहा है वही साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में दिखा था.
यह भी पढ़ें- Chandrayaan-3: चंद्रयान 3 मिशन के वैज्ञानिकों से मिलने बेंगलुरु पहुंचे पीएम मोदी, साइंटिस्टों को किया नमन, थपथपाई पीठ
वैज्ञानिकों से मिलने पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि विश्व के हर कोने में न सिर्फ भारतीय बल्कि विज्ञान पर भरोसा करने वाले भविष्य को देखने वाले और मानवता को समर्पित सब लोग उमंग और उत्साह से लबरेज हैं. पीएम मोदी ने बेंगलुरु पहुंचने को लेकर कहा कि ” जब मैं जोहान्सबर्ग में था तो तय किया था कि भारत पहुंचने के बाद सबसे पहले बेंगलुरु जाऊंगा और वैज्ञानिकों को नमन करूंगा.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.