यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई शैलेंद्र बिष्ट भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं. वहीं अब सेना ने उनकी पदोन्नति करते हुए उन्हें सूबेदार मेजर बना दिया है. देश के एक बड़े सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ का परिवार बेदह ही सामान्य जिंदगी जीता है. योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट जहां एक फॉरेस्ट रेंजर थे, वहीं उनकी माता सावित्री देवी गृहणी थीं. बता दें कि योगी आदित्यनाथ चार भाई और तीन बहन हैं. योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर नामक गांव में हुआ था. मात्र 21 साल की उम्र में साल 1993 में योगी आदित्यनाथ गोरखपुर आ गए थे. यही वह उम्र थी, जब उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था.
गढ़वाल रेजिमेंट में कार्यरत हैं योगी के भाई शैलेंद्र बिष्ट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई सूबेदार शैलेंद्र बिष्ट गढ़वाल रेजिमेंट में कार्यरत हैं. उन्हें सूबेदार से सूबेदार मेजर के पद पर पदोन्नति दी गई है. सूबेदार मेजर गढ़वाल रेजिमेंट में सर्वोच्च गैर-कमीशन अधिकारी रैंक है. शैलेंद्र बिष्ट की तैनाती इस समय गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन में है. उत्तराखंड में चीनी सीमा से सटे माणा में भी वे अपनी सेवाएं दे चुके हैं. शैलेंद्र बिष्ट स्काउट गाइड के सदस्य भी रह चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: Ghosi By Election: “नौकरी से हाथ धो बैठोगे…” मऊ के DM को ट्विटर पर मिली धमकी, FIR दर्ज
बहन चलाती है चाय नाश्ते की दुकान
योगी आदित्यनाथ के भाई बहन बेहद ही साधारण जिंदगी बसर करते हैं. उनकी एक बहन शशि पयाल तो पौड़ी गढ़वाल में चाय-नाश्ते की दुकान चलाते हुए अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात अपने भाई बहनों और परिवार के अन्य सदस्यों से बहुत ही कम होती है. यहां तक की कोरोना की वजह से वो पिता के अंतिम संस्कार में भी नहीं जा पाए थे. लेकिन बीते साल वो उत्तराखंड के अपने घर पर गए थे. जहां उनकी मुलाकात अपने मां, बहनों और परिवार के अन्य सदस्यों से हुई थी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.