वीडियो ग्रैब
Ambedkarnagar: उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां छात्रा का दुपट्टा खींचने के मामले में गिरफ्तार तीनों मनचले आरोपियों को पुलिस ने गोली मार दी है. शुक्रवार को अंबेडकर नगर में मनचलों ने साइकिल से घर लौट रही कक्षा 12 की छात्रा का दुपट्टा खींच लिया था, जिससे उसकी साइकिल अनियंत्रित होकर सड़क के बीच गिर गई थी और दूसरी ओर से तेज रफ्तार आ रही बाइक ने छात्रा को रौंद दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. रविवार को तीनों आरोपियों ने पुलिस गिरफ्त से भागने की कोशिश की. आरोप है कि तीनों ने पुलिसकर्मियों से बंदूक छीनने की कोशिश भी की थी, इसी के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें गोली मार दी है. पुलिस मुठभेड़ में आरोपी शाहबाज और फैसल के पैर मे गोली लगी है तो वहीं तीसरे आरोपी ने भागने की कोशिश की तो गिरने की वजह से उसका पैर टूट गया है. फिलहाल पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. दरअसल गिरफ्तार मनचलों को यूपी पुलिस मेडिकल के लिए ले जा रही थी. तभी बसखारी के पास पेशाब करने के बहाने से मनचलों ने गाड़ी रुकवाई और पुलिस की गाड़ी रुकने के बाद तीनों मनचले सिपाही की राइफल छीन कर भागने की कोशिश करने लगे इसी के बाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीनों घायल हो गए हैं.
जानें क्या है मामला?
बता दें कि घटना शुक्रवार की है. वायरल सीसीटीवी फुटेज में साफ- साफ दिखाई दे रहा है कि, दो छात्राएं साइकिल से सड़क के किनारे पर चल रही है कि एक बाइक सवार मनचला पीछे से आता है और दोनों में से एक छात्रा का दुपट्टा तेजी से खिंचता है, जिससे छात्रा की साइकिल अनियंत्रित होकर सड़क के बीच में आ जाती है और पीछे से आ रही बाइक से तेज टक्कर हो जाती है और छात्रा सड़क पर गिर जाती है. बताया जा रहा है कि बाइक के उसके सिर पर चढ़ने की वजह से बहुत खून बह गया था, जिससे उसकी अस्पताल ले जाते वक्त ही मौत हो गई.
In #UttarPradesh's #AmbedkarNagar district a school going teenage girl was killed, after two-motorbike borne miscreants pulled her uniform stole while she was heading home on cycle. Girl lost her balance & was crushed between two motorbikes coming from opposite direction. pic.twitter.com/DIuzObG4oP
— Arvind Chauhan 💮🛡️ (@Arv_Ind_Chauhan) September 16, 2023
पढ़ने में होशियार थी मृतका
वहीं दूसरी ओर मृतक लड़की के घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक छात्रा के पिता ने बताया कि, बेटी बायोलॉजी की स्टूडेंट थी. वह पढ़ाई में होशियार थी और डॉक्टर बनना चाहती थी. लड़की के पिता ने बताया कि कई दिनों से शोहदे उनकी बेटी को परेशान कर रहे थे. उन्होंने एक हफ्ते पहले मौखिक तौर पर पुलिस से इन मनचलों की शिकायत की थी. अगर पुलिस पहले ही कार्रवाई कर देती तो उनकी बेटी जिंदा होती. लड़की के पिता के मुताबिक, उसकी माता का 8 साल पहले ही देहांत हो चुका है. पढ़ाई करने के अलावा वह घर के काम भी किया करती थी.
मृतका की सहेली ने बताई आंखों देखी
मृत छात्रा के साथ ही दूसरी साइकिल से जा रही उसकी सहेली ने रोते हुए बताया कि वह दोनों स्कूल से लौट रही थी. तभी शाहबाज, फैसल और एक अन्य लड़का उनका पीछा करने लगे. वो कई दिनों से पीछा कर रहे थे लेकिन शुक्रवार को उसकी सहेली का दुपट्टा खींच लिया, जिसके बाद वह साइकिल से गिर गई. पीछे से आकर फैसल ने उसके ऊपर बाइक चढ़ा दी. सहेली ने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंची तो उसकी दोस्त के मुंह से खून निकल रहा था और वह कुछ बोल नहीं पा रही थी. जब उसे हॉस्पिटल लेकर गए तो उसको मृत घोषित कर दिया गया.
https://twitter.com/shalabhmani/status/1703314328126910684
पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है मामला
अंबेडकरनगर के एसपी अजीत सिन्हा ने मीडिया को बताया कि जब आरोपी शाहबाज और फैसल को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था. तभी आरोपियों ने बंदूक छीनकर भागने की कोशिश की. इसी दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपियों के पैर में गोली लगी है. एक आरोपी का पैर टूट गया है. तीनों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.