भारतीय खिलाड़ी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है. 11वें दिन की शुरुआत तक भारत की झोली में 16 गोल्ड, 26 सिल्वर और 29 ब्रॉन्ज पदक आ चुके हैं. इसके साथ ही भारत ने एशियाई खेल में मेडल जीतने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. भारतीय खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे दल को बधाई दी है.
एशियाई खेल में भारत ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड
गेम्स के 11वें दिन बुधवार को एशियाई खेलों में पदक जीतने के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. भारतीय दल ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पिछले खेलों में जीते 70 पदक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अभी तक भारतीय दल 71 पदक जीत चुके हैं. इससे पहले भारत के खिलाड़ियों ने साल 2018 में जकार्ता और पालेमबांग में हुए एशियाई खेल में 70 पदक जीता था. जिसमें 16 गोल्ड, 23 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे.
ये भी पढ़ें- Asian Games 2023: तीरंदाजी में ओजस और ज्योति की जोड़ी ने किया कमाल, भारत को दिलाया गोल्ड
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
एशियाई खेल में भारत के जैसे ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा तो उसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को बधाई दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, “एशियाई खेलों में भारत पहले से कहीं ज्यादा चमका है! 71 पदक जीतने के साथ हम अपनी अब तक के सर्वश्रेष्ठ पदक तालिका का जश्न मना रहे हैं, जो हमारे एथलीटों के अद्वितीय समर्पण, धैर्य और खेल भावना का प्रमाण है. प्रत्येक मेडल कड़ी मेहनत और जुनून की जीवन यात्रा को उजागर करता है. पूरे देश के लिए गर्व का छण है, हमारे एथलीटों को बधाई.”
इससे पहले एशियाई खेलों में तीरंदाजी में गोल्ड जीतने पर ओजस देवताले और ज्योति सुरेखा वेन्नम को बाधाई दी. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के असाधारण कौशल, सटीकता और टीम वर्क ने बेहतरीन परिणाम सुनिश्चित किए हैं.
भारत ने दिया अबकी बार, सौ पार का नारा
गौरतलब है कि एशियन गेम्स में भारत ने अपना अबतक का सबसे बड़ा दल भेजा है. इस दल का लक्ष्य है कि इस प्रतियोगिता में 100 पदक के आंकड़े को पार किया जाए. हांगझाउ एशियन गेम्स के लिए भारत ने अबकी बार सौ पार का नारा भी दिया है. फिलहाल भारत की झोली में 71 पदक हैं. अभी आगे खेल जारी है. ऐसे में पदकों की संख्या में और इजाफा होना सुनिश्चित है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.