वीडियो ग्रैब
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के एक कस्बे में उस वक्त पुलिस को लाठी भांजनी पड़ गई, जब रशियन डांसर को लेकर भीड़ बेकाबू हो गई. जानकारी सामने आ रही है कि झांसी के कस्बा व थाना मऊरानीपुर के मेला ग्राउंड में जल विहार मेले में स्वीट नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर आयोजकों ने रशियन डांसरों को डांस करने के लिए शो में बुलाय था. बताया जा रहा है कि डांस शो में डांसरों के अश्लील डांस देखकर भीड़ ने बैरिकेड्स तोड़ दिया और मंच की ओर बढ़ने लगी. इसके बाद भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज के लिए मजबूर होना पड़ा.
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने स्टेज पर पहुंचकर डांस को रुकवाया और भीड़ को काबू में करने के लिए लाठी चार्ज की. इस सम्बंध में मऊरानीपुर थाना इंस्पेक्टर जेपी पाल ने मीडिया को जानकारी दी कि लाठीचार्ज में कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं. उन्होंने घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि झांसी के मऊरानीपुर में जलविहार महोत्सव में रशियन डांसरो के डांस कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इस मौके पर भीड़ बेकाबू होकर मंच की ओर बढ़ने लगी. इस पर पुलिस को डांस बीच में ही रुकवा कर भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. उन्होंने बताया कि इस हंगामे के कारण मेले में भगदड़ मच गई, जिससे कई लोग घायल हो गए हैं. मेले का आयोजन झांसी मुख्यालय से करीब 75 किमी दूर मऊरानीपुर में हुआ था. इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस प्रतिबंधों के बावजूद रशियन डांसरों के डांस का कार्यक्रम यहां कराया गया था. इस मामले में आयोजकों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
घायलों को कराया गया भर्ती
इंस्पेक्टर ने बताया कि घायलों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, तो वहीं इस घटना में एक व्यक्ति की आंख में चोट लग गई है, जिसके कारण वह गम्भीर रूप से घायल है. इस पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. दूसरी ओर घायल युवकों ने बताया कि मेले में हम पर लाठीचार्ज किया गया है. डांस कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने हम सभी लोगों को पीटा है, जिससे चोट लग गई है. वहीं घायल युवक को लेकर सामुदायिक केंद्र के डॉ. रवींद्र ने बताया कि हालत गंभीर होने के कारण एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. उसकी आंख के पास चोट लगी थी. वहीं पुलिस का कहना है कि वह पूरे मामले की जांच कर रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.