Bharat Express

Rajasthan Election: बदल गई राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख, इस वजह से EC ने लिया फैसला

चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों को स्थगित करने के लिए 23 नवंबर को राजस्थान में “बड़े पैमाने पर” शादियों और सामाजिक कार्यक्रमों का हवाला दिया है.

Rajasthan Election ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan Election ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan Election: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख बदल गई है. अब 23 को नहीं बल्कि 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने यह फैसला किया है. इसके पीछे तर्क दिया गया कि 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी है, जिस वजह से मतदाता प्रभावित होते. मतदाताओं की सहूलियत को देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख ही बदल दी है. हालांकि, चुनाव का नतीजा पांच राज्यों के साथ 3 दिसंबर को ही आएगा.

23 नवंबर को है देवोत्थान एकादशी

बता दें कि चुनाव आयोग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. जिसके बाद तमाम राजनीतिक पार्टियों ने EC को देवोत्थान एकादशी में मतदाता के प्रभावित होने की बात कही थी. अब चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख बदल दी है.

चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों को स्थगित करने के लिए 23 नवंबर को राजस्थान में “बड़े पैमाने पर” शादियों और सामाजिक कार्यक्रमों का हवाला दिया है. इससे पहले विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों से आयोग को आवेदन दिया था कि 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी की वजह से उस दिन बड़े पैमाने पर शादी और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती है. साथ ही साथ राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Bihar Caste Census: जातीय जनगणना के साइड इफेक्ट्स! अति पिछड़े वर्ग के नेताओं ने नीतीश-लालू की बढ़ाई टेंशन, अब MY को कैसे साधेंगे?

2018 में एक ही चरण में 7 दिसंबर को हुआ था चुनाव

2018 में राजस्थान में विधानसभा चुनाव 7 दिसंबर को एक ही चरण में हुए थे. कांग्रेस 100 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, बहुमत से सिर्फ एक सीट कम रह गई. भाजपा ने 73 सीटें जीतीं. बाद में कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी और अन्य दलों के समर्थन से सरकार बनाई. वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि सचिन पायलट उनके उप मुख्यमंत्री बने.

बताते चलें कि राजस्थान में 5.25 करोड़ मतदाता इस बार सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे. प्रदेश में 2.73 करोड़ पुरुष तो वहीं 2.52 करोड़ महिला मतदाता हैं. राजस्थान में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला 22.04 लाख नए मतदाताओं की भूमिका पर भी निर्भर करेगी जो पहली बार मतदान करेंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read