Bharat Express

Delhi Air Quality: दिल्ली की हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल, मुंडका और दिलशाद गार्डन समेत 12 जगहों पर AQI हुआ 200 पार

Delhi Air Quality: दिल्ली के अलावा एनसीआर की हवा भी जहरीली हो चुकी है. एक्यूआई के अनुसार देखा जाए तो ग्रेटर नोएडा जहां पहले स्थान पर तो फरीदाबाद दूसरे स्थान पर रहा.

दिल्ली की हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल

Delhi Air Quality: देश की राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली होते जा रही है. आज बुधवार की सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 193 दर्ज किया गया, जोकि कल की तुलना में 13 सूचकांक अधिक है. वहीं, दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं जहां AQI 200 के पार रहा. इन इलाकों में न्यू मोती बाग, एनएसआईटी द्वारका, जहांगीरपुरी, दिलशाद गार्डन और बवाना समेत 12 अन्य जगहें शामिल हैं.

और जहरीली होगी हवा तो कल से छाए रह सकते हैं बादल

एक्यूआई का बढ़ते स्तर का एक कारण यह भी है कि इस समय दिल्ली से सटे राज्यों में पराली जलने की खबरे भी आ रही हैं. भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) ने आज एक्यूआई के और खराब होने की आशंका व्यक्त की है. वही उसने कहा कि 12 से 14 अक्टूबर तक वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी के निचले स्तर में रहने की आशंका है. वहीं अगले 6 दिनों में वायु गुणवत्ता के मध्यम से खराब श्रेणी में रहने की आशंका है.

आज के दिन को लेकर आईआईटीएम ने जो अनुमान व्यक्त किया है उसके अनुसार आज सुबह हवा की गति 06-12 किमी प्रति घंटे, साफ आसमान और धुंध के साथ दिल्ली में प्रमुख सतही हवा उत्तर-पश्चिम/उत्तर दिशाओं से आने की संभावना है. वहीं 13 तारीख की सुबह मुख्य रूप से बादल छाए रहेंगे और धुंध रहेगी. 14 तारीख को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और सुबह धुंध रहेगी.

एनसीआर की हवा में भी जहर

दिल्ली के अलावा एनसीआर की हवा भी जहरीली हो चुकी है. एक्यूआई के अनुसार देखा जाए तो ग्रेटर नोएडा जहां पहले स्थान पर तो फरीदाबाद दूसरे स्थान पर रहा. वहीं दिल्ली तीसरे नंबर पर रही. कुल मिलाकर दिल्ली एनसीआर की हवा पूरी तरह दम घोंटू होते जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Buxar Train Accident: 4 की मौत, 100 से ज्यादा घायल, रेल मंत्री बोले- राहत-बचाव कार्य पूरा, बक्सर रेल हादसे की होगी जांच

दिल्ली के इन इलाकों में AQI हुआ 200 पार

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी आंकड़ों पर गौर करे तो एनएसआईटी द्वारका का एक्यूआई 283, न्यू मोती बाग का 275, मुंडका का 243 और बवाना का एक्यूआई 230 दर्ज किया गया. वहीं, जहांगीरपुरी का 222, दिलशाद गार्डन का 216 तो आरके पुरम का एक्यूआई 215 दर्ज किया गया. इनके अलावा नॉर्थ कैंपस का एक्यूआई 213, सोनिया विहार का 204, आनंद विहार का एक्यूआई 203 दर्ज किया गया. वहीं वजीराबाद और द्वारका सेक्टर 8 एक्यूआई एक्यूआई 202 रहा.

Also Read