Bharat Express

World Cup में अफगानिस्तान से डर रहा पाकिस्तान! दिग्गज ऑलराउंडर ने कहा- दो साल से…

वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दो जीत मिलने के बाद पाकिस्तान को तीसरे मैच में भारत के हाथों हार मिली है. इधर, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर सबको चौंका दिया है. पाकिस्तान को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने बड़ी बात कही है.

PAK Team

वर्ल्ड कप में भारत ने हारने के बाद पाकिस्तान का मनोबल गिरा (सोर्स- X)

Sports Desk: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की. बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने पहले नीदरलैंड और उसके बाद श्रीलंका को हराया, लेकिन 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से बुरी तरह हरा दिया. 191 रन के स्कोर पर पूरी पाकिस्तान की टीम ढेर हो गई. इधर, अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ अपना तीसरा मैच खेलते हुए डिफेंडिंग चैंपियन को 69 रनों से हरा दिया है. जिसके बाद पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान से डर गई है.

अफगानिस्तान के प्रदर्शन से खौफ में पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम 200 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी. मैच से पहले उम्मीद की जा रही थी कि अहमदाबाद में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के 50 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के 49 रन के सहारे पूरी टीम 191 रन तक पहुंच पाई. इसके जवाब में उतरी टीम इंडिया ने 31वें ओवर में मैच को सात विकेट से अपने नाम कर लिया. वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान पर 8वीं जीत दर्ज की है. इधर, अफगानिस्ता के इंग्लैंड को हराने के बाद पाकिस्तान टीम भी डर गई है.

चेन्नई में अफगानिस्तान-पाकिस्तान की होगी भिड़ंत

पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड में अपना पांचवां मैच अफगानिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को चेन्नई में खेलना है. चेन्नई की पिच स्पिन फ्रेंडली है, ऐसे में उस पिच पर दोनों टीमों के बीच मैच रोमांचक हो सकता है. वैसे पाकिस्तान के बल्लेबाज एशिया कप 2023 से लेकर अब तक स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते ही दिखे हैं. इधर, अफगानिस्तान ने रविवार को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर दिया. अफगानिस्तान के स्पिनर ने मैच में 8 विकेट झटके. इसके बाद से पाकिस्तान टीम को अफगानिस्तान से डर लगने लगा है. ये बात पाक टीम के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने कही है.

ये भी पढ़ें- ENG vs AFG: 2011 में आयरलैंड, 2015 में बांग्लादेश और अब 2023 में अफगानिस्तान… वर्ल्ड कप में तीन बार इंग्लैंड टीम हुई उलटफेर का शिकार

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेट ने कही ये बात

पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने कहा कि, मुझे लगता है कि पिछले दो साल से हम अफगानिस्तान से डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की. वहीं इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीम को हराने के बाद अफगानिस्तान का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. बता दें कि पाकिस्तान टीम साल 1992 में इमरान खान की कप्तानी में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. उसके बाद से उसने कोई खिताब नहीं जीता है. बता दें कि हाल में ही संपन्न हुए एशियन गेम्स 2023 में टी 20 मुकाबले के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया था.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read