इजरायल के दौरे पर जाएंगे जो बाइडेन
इजरायल-हमास के बीच जारी युद्ध में इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर हिए जा रहे हमले में अब तक दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायली सैनिक लगातार गाजा पर बमबारी कर रहे हैं. इसी बीच हमास के सीनियर लीडर ओसामा माजिनी को इजरायली सेना ने मौत के घाट उतार दिया. माजिनी इजरायल पर होने वाले हमलों के निर्देशों को जारी करता था.
गाजा में 250 लोगों को बंदी बनाया गया है
वहीं हमास के कसम ब्रिगेड ने बयान जारी किया है कि गाजा में 250 लोगों को बंदी बनाया गया है. समय और परिस्थितियां अनुकूल होते ही विदेशी नागरिकों को रिहा कर दिया जाएगा.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल के दौरे पर जाएंगे
इजरायल हमास के युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा ऐलान किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि हमास के बर्बर हमले के सामने एकजुटता दिखाने के लिए वे इजरायल की यात्रैा पर जाएंगे. जो बाइडेन आज (17 अक्टूबर) इजरायल जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि ” मैं गंभीर मानवीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जॉर्डन की यात्रा करूंगा. जहां पर नेताओं से मिलकर इस बात को स्पष्ट करूंगा कि हमास फिलिस्तीनियों के अधिकार के लिए बिल्कुल भी नहीं लड़ रहा है.”
आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमला
दूसरी तरफ इजरायली वायुसेना ने बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने लेबनान में आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के ठिकानों और सैन्य बुनियादी ढांचों पर हमले की बात कही है. सेना का कहना है कि ये हमला बीते दिनों इजरायली ठिकानों पर की गई गोलीबारी का जवाब है.
यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: Yahya Sinwar कौन है, जिसे कहा जा रहा ‘फिलिस्तीन का लादेन’, इजरायल ने खाई मारने की कसम
इजरायली सेना के हमले में 3 हजार लोगों की मौत
IDF प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि सरकारी निर्देशों के तहत गाजा पट्टी के आसपास के सभी इलाकों को पूरी तरह के खाली करा दिया गया है. युद्ध क्षेत्र में किसी भी नागरिक की मौजूदगी नहीं चाहते हैं. अब तक इजरायल की तरफ से किए गए हमले में मरने वालों की संख्या 3 हजार के आसपास पहुंच गई है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.