Bharat Express

NED vs SL: वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने दर्ज की पहली जीत, नीदरलैंड को 5 विकेट से हराया

NED vs SL: वर्ल्ड कप में आज नीदरलैंड और श्रीलंका की टीम आमने-सामने है. श्रीलंका आज के मैच को अपने नाम करना चाहेगा. उसे अब तक टूर्नामेंट में एक भी जीत नहीं मिली है.

Sri Lanka

श्रीलंका ने नीदरलैंड को हराया (सोर्स-X)

NED vs SL: लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 19वां मैच नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया. जिसमें श्रीलंका ने नीदरलैंड को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज कर ली है. नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 49.4 ओवर में 262 रन बनाए. इसके जवाब में उतरी श्रीलंकाई टीम इतने ही ओवर में 5 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया. सदीरा समराविक्रमा प्लेयरऑफ द मैच बने.

श्रीलंका ने 5 विकेट से दर्ज की जीत

श्रीलंकाई पारी की शुरुआत करने पथुम निसंका और कुसल परेरा आए लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. पांचवें ओवर में परेरा 5 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कुसल मेंडिस भी 11 रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गये.

शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद सदीरा समराविक्रमा ने नाबाद 91 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने तक टिके रहे. चरिथ असलंका (40 रन), धनंजया डी सिल्वा (30 रन) और दुशान हेमन्था ने नाबाद चार बनाए.

नीदरलैंड ने बनाए 262 रन

नीदरलैंड की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और दो गेंद शेष रहते 262 रन पर ऑल आउट हो गई.  ऑलराउंडर साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (70 रन) और लॉगन वान बीक ने 59 रनों की जोरदार पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. वहीं टीम के ओपनर विक्रमजीत सिंह और मैक्सओ डाउड एक बार फिर से टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए. दोनों बल्लेबाज नीदरलैंड को बेहतरीन शुरुआत नहीं दिला सके. विक्रमजीत सिंह 4 रन और मैक्सओ डाउड 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

ओपनर बल्लेबाजों ने फिर किया निराश

ऑलराउंडर साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट के 70 रन और लॉगन वान बीक के 59 रनों की बदौलत नीदरलैंड ने श्रीलंका के सामने 262 रन बनाए और टारगेट के लिए एक अच्छा स्कोर दिया. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. दोनों ओपनर फिर से निराश किया. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गये पिछले मैच में भी ओपनर बल्लेबाजों ने टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं दिया था और सस्ते में आउट हो गये थे. लेकिन इसके बाद कप्तान ने पारी को संभाला और टारगेट के लिए अच्छा स्कोर खड़ा किया था. इस मैच में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया था.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: वर्ल्ड कप में आज श्रीलंका की नीदरलैंड से भिड़ंत, साउथ अफ्रीका के सामने होंगी इंग्लैंड की चुनौती

नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन

विक्रमजीत सिंह, मैक्सओ डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदमनुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), लॉगन वान बीक, रूलोफ वान डर मेर्व,आर्यन दत्त, पॉल वान मीकर.

श्रीलंका टीम की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसंका, कुसल  पहेरा,  कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डीसिल्वा, दुशान हेमन्था, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read