Bharat Express

IND vs NZ: वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में सूर्यकुमार यादव नहीं कर पाए कोई कमाल, 2 रन बनाकर हुए Run Out

IND vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 में डेब्यू करते हुए टीम इंडिया के मध्यमक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. 2 रन बनाकर वो रन आउट हो गये.

Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव रन आउट (सोर्स- X)

IND vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को विश्व कप में डेब्यू करने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने निराश किया और खुद की गलती से रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उनकी जगह पर प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था, लेकिन उन्होंने निराश कर दिया.

वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में सूर्यकुमार यादव ने किया निराश

भारतीय टीम का चौथा विकेट 182 रन के स्कोर पर गिरा. केएल राहुल 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सेंटनर की गेंद पर केएल राहुल एलबीडब्ल्यू आउट हो गये. इसके बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए. वो चार गेंदों पर दो रन बनाकर रन आउट होकर वापस पवेलियन चले गये. सूर्यकुमार अपनी गलती के चलते रन आउट हुए.

दो रन बनाकर रन आउट हुए सूर्यकुमार यादव

भारत की पारी के दौरान 34वां ओवर लेकर ट्रेंट बोल्ट आए. इस ओवर की पांचवी गेंद पर सूर्यकुमार यादव आउट हो गये. बोल्ट की फुल लेंथ गेंद को कवर के हाथों में खेला और रन लेने की कोशिश की. इस दौरान तालमेल की कमी के कारण दोनों बल्लेबाज एक ही छोड़ पर पहुंच गये. विराट कोहली ने दौड़ने से मना कर दिया. जब तक सूर्यकुमार लौटते बहुत देर हो चुकी थी और बोल्ट ने गेंद विकेटकीपर को थमा दी थी. उन्होंने सूर्यकुमार यादव को रन आउट कर दिया.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के खिलाफ झटके 5 विकेट, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा

पांड्या के चोटिल होने के बाद मिली थी प्लेइंग इलेवन में जगह

191 रन के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव ने अपना विकेट गंवा दिया. सूर्यकुमार यादव खुद की गलती के कारण आउट हुए. उन्हें ये देखना चाहिए था कि वह रन लेने की स्थिति में हैं या नहीं. वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में सूर्यकुमार यादव के पास अच्छा मौका था कि वह बेहतरीन पारी खेलें लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सके. वैसे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में हार्दिक पांड्या की वापसी की उम्मीद है. ऐसे में अगर वो चोट से उबरकर वापस आ जाते हैं तो सूर्यकुमार को फिर से बाहर बैठना पड़ेगा.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read