Bharat Express

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के खिलाफ पुलिस ने क्यों बंद की जांच? जानिए पूरी कहानी

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के खिलाफ पुलिस ने बंद की जांच

भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह और उनके परिवार के खिलाफ आगे की कार्रवाई करने के लिए बलिया पुलिस ने मना कर दिया है. उनकी पत्नी ने उन पर प्रताड़ना और गर्भपात कराने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. लेकिन बाद में करवाई को रोक दिया.

पुलिस ने क्या कहा

बलिया शहर कोतवाली के प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने एक शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें कोतवाली पुलिस ने जांच की थी. और यह पाया था कि इस संबंध में बलिया पुलिस कार्रवाई नहीं कर सकती क्योंकि आरोप से संबंधित घटनास्थल बिहार के आरा जिले का कृष्णा गढ़ थाना क्षेत्र है इसलिए इस मामले में बलिया पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकती. कार्रवाई करने का क्षेत्राधिकार सिर्फ आरा पुलिस के पास है. इसी वजह से बलिया पुलिस ने इस मामले में जांच बंद कर दी है.

पत्नी का क्या कहना है

वहीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कहा कि वह कानून के अनुसार अगला कदम उठाएंगी. आपको बता दें कि ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे. बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के मिड्ढ़ी मोहल्ले की रहने वाली ज्योति सिंह ने बताया कि उनकी शादी 6 मार्च, 2018 को भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह के साथ जिले के चितबड़ागांव के एक होटल में हुई थी.

पुलिस में शिकायत करते हुए उन्होंने आरोप लगाया था कि उनका पति, उनकी सास प्रतिमा देवी और ननद उन्हें ‘‘कम सुंदर होने और मान प्रतिष्ठा में बराबर नहीं होने’’ का ताना दिया करते थे. उन्हें ‘‘आत्महत्या करने के लिए उकसाती’’ थे. वहीं उनकी सास प्रतिमा देवी ने दहेज में मिले 50 लाख रुपए भी अपने पास रख ली हैं. और जब वो गर्भवती हुईं, तो उन्हें गर्भ गिराने वाली दवा खिला दी गई, जिससे उनका गर्भपात हो गया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनका पति (पवन सिंह) शराब पीकर गाली गलौज और मारपीट करता था.

बता दें की अभी ये मामला कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट ने अभिनेता पवन सिंह को 20 दिसंबर तक जवाब देने को कहा है इसके साथ ही 20 दिसंबर को ही मामले की आगे सुनवाई होगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read