बसपा सांसद दानिश अली (फाइल फोटो)
UP politics: रामपुर जेल से दूसरी जगह शिफ्ट करने के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने एनकाउंटर का डर जताया था. इसको लेकर यूपी में सियासत शुरू हो गई है. बसपा सांसद दानिश अली ने यूपी की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही योगी सरकार पर भी निशाना साथा है और एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि “आज़म ख़ान साहब का डर बेवजह नहीं है.” तो वहीं अब बसपा सांसद के इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति गरम हो गई है.
बता दें कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्रों को लेकर आजम खान के साथ ही उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीन फातिमा को रामपुर की अदालत ने दोषी करार दिया है और तीनों को सात-सात साल की सजा सुनाई गई है. कोर्ट के आदेश के बाद तीनों को रामपुर जेल भेजा गया था और फिर रविवार को अचानक आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट करने के लिए रामपुर जेल से बाहर निकाला गया था. इसी दौरान सुरक्षा कर्मियों से उम्र का लिहाज करने की बात करते हुए एनकाउंटर का आशंका जताई थी औऱ कहा था कि ‘हमारा एनकाउंटर हो सकता है, कुछ भी हो सकता है.’ इस सम्बंध में सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है. तो वहीं अब आजम खान के बयान के बाद बसपा सांसद दानिश अली ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ ही भाजपा सरकार पर निशाना साधा है और उत्तर प्रदेश पुलिस को लापरवाह बताते हुए कहा है कि, ‘आज़म ख़ान साहब का डर बेवजह नहीं है.’ इसी के साथ ही माफिया अतीक अहमद की हत्या को याद दिलाते हुए कहा है कि “उत्तर प्रदेश में पूर्व सांसद अतीक़ अहमद और उनके भाई पूर्व विधायक अशरफ़ की पुलिस कस्टडी में हत्या दुनिया देख चुकी है. यूपी पुलिस से घोर लापरवाही और गलतियां हो चुकी हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार पर सपा नेता की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी और बढ़ जाती है.”
आजम को भेजा गया सीतापुर जेल
मालूम हो कि रविवार को रामपुर जेल से निकाल कर सपा नेता आजम खान को सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया है. वह इस जेल में पहले भी 27 महीने तक बंद रह चुके हैं. तो वहीं अब एक बार फिर से उनको 17 महीने बाद सीतापुर की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को हरदोई की जिला जेल में शिफ्ट किया गया है. हरदोई जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक न होने की वजह से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को सामान्य बैरक में आम बंदियों के साथ ही रहना पड़ेगा.
आज़म ख़ान साहब का डर बेवजह नहीं है। उत्तर प्रदेश में पूर्व सांसद अतीक़ अहमद और उनके भाई पूर्व विधायक अशरफ़ की पुलिस कस्टडी में हत्या दुनिया देख चुकी है। @Uppolice से ‘घोर लापरवाही या ग़लतियाँ’ हो चुकी हैं। ऐसे में @UPGovt पर सपा नेता की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी और बढ़ जाती है। https://t.co/S1Q1w0oRoU
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) October 22, 2023
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.