Bharat Express

UP News: सपा नेता आजम खान को सता रहा एनकाउंटर का डर, रामपुर जेल से निकलते ही जताई आशंका, सुरक्षा कर्मियों से लगाई ये गुहार

Azam Khan Case: आजम खान और बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर की जेल से बाहर निकला गया है और उनको कहीं और शिफ्ट किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों को अलग-अलग जेलों में रखा जा सकता है.

गाड़ी में आजम खान को बैठाते सुरक्षाकर्मी

Rampur News: उत्तर प्रदेश की सियासत में एक समय दबदबा रखने वाले सपा के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) को फिलहाल एनकाउंटर का डर सता रहा है. उन्होंने रामपुर जेल (Rampur Jail) से बाहर निकलते ही इस बात को लेकर आशंका जताई है. इसी के साथ सुरक्षाकर्मियों से उम्र का लिहाज करने की अपील की है और अपनी अवस्था को लेकर खुद को बीमार आदमी भी कहा है.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, रामपुर जेल से निकलते ही सबसे पहले उन्होंने एनकाउंटर के अंदेशे को लेकर कहा कि “कुछ भी हो सकता है.” बता दें कि सपा के कद्दावर नेता आजम खान को रामपुर जेल से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. उनको भारी सुरक्षा के बीच गाड़ी में बैठने के लिए कहा गया, वैसे ही उन्होंने पहले तो बैठने से इनकार कर दिया तो इसी के साथ सुरक्षाकर्मियों से ये भी कहा कि बीमार आदमी हूं. कमर बीच में बैठने की इजाजत नहीं देती. इसी के साथ उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से उम्र का लिहाज करने की गुहार भी लगाई. मालूम हो कि आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) को भी शिफ्ट किया जा रहा है. उनके काफिले में अलग-अलग गाड़ियां साथ चल रही हैं.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: सपा-कांग्रेस के रिश्तों में आई खटास, जानिए क्यों अखिलेश के PDA वाले बयान से I.N.D.I.A. पर मंडराने लगे संकट के बादल

बता दें कि अभी इस बात को लेकर पूरी खबर सामने नहीं आई है कि पिता-पुत्र को रामपुर जेल से कहां शिफ्ट किया जा रहा है और उनको कहां रखा जाएगा. हालंकि सूत्रों की मानें तो दोनों को अलग-अलग जेलों में रखा जा सकता है. जानकारी सामने आ रही है कि आजम खान को सीतापुर की जेल में शिफ्ट किया जा सकता है और बेटे अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल में शिफ्ट किया जा सकता है. तो वहीं आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा को फिलहाल रामपुर जेल में ही रखा गया है. गौरतलब है कि अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान के साथ ही उनकी पत्नी और बेटे अब्दुल्ला आजम को 7-7 साल की सजा रामपुर की अदालत ने सुनाई है. इसी के बाद से इस मामले में सियासत भी तेज हो गई है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read