Bharat Express

PAK vs AFG: पाकिस्तान पर जीत के बाद राशिद खान संग खूब झूमे इरफान पठान, वायरल वीडियो ने लगाई आग

PAK vs AFG: वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया है. मैच के बाद अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने इरफान पठान के साथ ग्राउंड में डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Rashid Irfan

राशिद खान ने इरफान पठान के साथ किया डांस (सोर्स-X)

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान मैच के रिजल्ट ने कई लोगों को हैरान कर दिया. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में अफगानिस्तान ने पहली बार उलटफेर करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम ने दूसरी बार उलटफेर किया है. इससे पहले अफगानिस्तान ने पिछली बार की विजेता इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी. सोमवार को मैच के बाद भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान के साथ डांस किया.

अफगानिस्तान की जीत के बाद राशिद ने मनाया जश्न

राशिद खान और इरफान पठान का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इरफान पठान ने डांस का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि राशिद खान ने अपना किया वादा निभाया और मैने अपना. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की, उसके बाद राशिद खान ने इरफान पठान के साथ मिलकर डांस किया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम की तीसरी हार

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम की ये लगातार तीसरी हार थी. इससे पहले पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ अपना मैच गंवा चुका है. उसे सिर्फ नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीत मिली है. पाकिस्तान के लिए अफगानिस्तान से मिली हार काफी शर्मनाक थी.

इरफान पठान ने राशिद खान के साथ किया डांस

पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच के बाद इरफान पठान और राशिद खान ने जिस तरह से डांस किया, उसे लेकर फैंस ने भी मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. कुछ फैंस इस वीडियो की काफी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ फैंस इससे नाराज हैं, उनका मानना है कि पाकिस्तान की हार होने पर इरफान पठान क्यों डांस कर रहे हैं.

 

प्वाइंट टेबल में 6 नंबर पर पहुंचा अफगानिस्तान

बता दें कि पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मैच से पहले प्वाइंट टेबल में अफगानिस्तान प्वाइंट टेबल में आखिरी स्थान पर था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करते ही वह अब प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर आ गया है. वहीं पाकिस्तान की टीम हार के बाद भी पांचवें स्थान पर बनी हुई है. पाकिस्तान के लिए अब इस टूर्नामेंट में आगे की राह काफी मुश्किल हो गया है.

ये भी पढ़ें- PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा, दर्ज की दूसरी जीत

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read