मेले में घुसा सांड
UP News: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर आवारा पशुओं को लेकर एक वीडियो शेयर किया है. दशहरे के मौके पर एक मेले में घुसे एक सांड का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने फिर से बीजेपी पर तंज कसा है. वीडियो शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ‘भाजपाई मंत्री जी ये देखकर, बहुत हुए हैरान, मेले में जब जा पहुंचा सांड, करने उन्हें प्रणाम’.
पुलिस वाले दिखे सांड भगाते
मिली जानकारी के अनुसार, विडियो गाजियाबाद के मोदी नगर का बताया जा रहा है. यहां आयोजित मेले में रावण दहन से पहले कई सांड अचानक से घुस गए. ऐसे में मेले में अफरा तफरी का माहौल मच गया. वीडियो में दिख रहा है कि मेले में सांड को भगाने में कई पुलिस वालों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि सांड की लड़ाई के दौरान रावण का पुतला भी गिरने से बचा. वहीं इस दौरान कई लोग विडियो बनाते हुए भी दिखे. बाद में कुछ युवकों ने सांड को किसी तरह वहां से भगाया. दशहरा के अवसर पर लगे मेले में एक सांड के अचानक इस तरह से घुसने के दौरान कुछ लोग अपने दूसरे काम रोककर इस मजेदार लड़ाई को देखने में मग्न दिखे. वहीं कुछ लोग सांड के पीछे-पीछे जाते हुए भी दिख रहे हैं.
भाजपाई मंत्री जी ये देखकर, बहुत हुए हैरान
मेले में जब जा पहुँचा सांड, करने उन्हें प्रणाम pic.twitter.com/kMyxP8mnaH— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 25, 2023
पहले भी सपा मुखिया कर चुके हैं ऐसे विडियो शेयर
बता दें कि इससे पहले भी अखिलेश यादव ने सड़क पर सांडों के बीच की लड़ाई का विडियो शेयर किया था. यह वीडियो कौशांबी का था, जिसमें सांडो की लड़ाई के कारण दो बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. अखिलेश यादव यूपी की योगी सरकार पर प्रदेश में आवारा पशुओं को लेकर निशाना साधते आए हैं. इस बार भी अपने चुटीले अंदाज से उन्होंने सरकार पर तंज कसा है. सपा मुखिया द्वारा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट दे रहे हैं. वहीं अब तक उनकी इस पोस्ट को 2500 से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.