अमोल मजूमदार बने महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच (सोर्स-X)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अमोल मजूमदार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया है. बीसीसीआई ने बुधवार 25 अक्टूबर को इसकी घोषणा की. क्रिकेट सलाहकार समिति के अशोक मल्होत्रा, सुलक्षणा नाइक और जतिन परांजपे ने मुख्य कोच पद के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों का साक्षात्कार लिया. जिसके बाद तीन सदस्यीय समिति ने सर्वसम्मति से अमोल मजूमदार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच का पद संभालने की सिफारिश की.
भारतीय महिला टीम के कप्तान बने अमोल मजूमदार
अमोल मजूमदार ने 21 साल के प्रभावशाली करियर में प्रथम श्रेणी के 171 मैच खेले हैं. जिसमें 11167 रन बनाए हैं. जिसमें 30 शतक और 60 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा मजूमदार ने 113 लिस्ट ए मैचों में 3286 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है. वहीं उन्होंने 14 टी20 मैच भी खेला है. उन्होंने मुंबई के लिए कई रणजी ट्रॉफी का खिताब भी जीता है. इसके अलावा मजूमदार ने आंध्र प्रदेश और असम का प्रतिनिधित्व भी किया.
🚨 NEWS 🚨
Mr Amol Muzumdar Appointed as Head Coach – Team India (Senior Women).
Details 🔽https://t.co/6y0TiQ2prF
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 25, 2023
मजूमदार के मुख्य कोच बनने पर रोजर बिन्नी ने क्या कहा
अमोल मजूमदार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच नियुक्त किए जाने के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि, ‘भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में अमोल मजूमदार की नियुक्ति का मैं स्वागत करता हूं. हमें विश्वास है कि मजूमदार के कार्यकाल में भारतीय टीम आगे बढ़ती रहेगी और खेल के अलग-अलग प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. भारतीय टीम ने द्विपक्षीय और बहु-राष्ट्रीय आयोजनों में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. मुझे यकीन है कि मजूमदार के मार्गदर्शन में हमारे खिलाड़ियों को फायदा होगा.’
मजूमदार की नियुक्ति पर जय शाह ने क्या कहा
मजूमदार के महिला टीम के कोच नियुक्त होने पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि, ‘मैं हमारी राष्ट्रीय टीम के लिए नए मुख्य कोच के चयन के लिए गहन मूल्यांकन और चयन प्रक्रिया आयोजित करने के लिए सीएसी को धन्यवाद देता हूं और मैं अमोल मजूमदार को कोच नियुक्त होने पर बधाई देता हूं. उनके पास भरपूर ज्ञान और विशेषज्ञता है. इसके साथ ही उनके पास आधुनिक खेल की गहरी समझ भी है. बीसीसीआई महिला क्रिकेट के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है और टीम को मैदान के अंदर और बाहर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जरूरी माहौल प्रदान करना जारी रखेगा. बोर्ड मजूमदार का समर्थन करेगा और हमारे प्लेयर्स को उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचाने में मदद करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करेगा.’
ये भी पढ़ें- AUS vs NED: ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, नीदरलैंड के खिलाफ 40 गेदों में ठोका सबसे तेज शतक
अमोल मजूमदार ने क्या कहा
भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच नियुक्त होने पर अमोल मजूमदार ने कहा कि, ‘ भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच नियुक्त होने पर मै बहुत सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मैं सीएसी और बीसीसीआई को मुझ पर भरोसा करने के लिए और टीम इंडिया के लिए मेरे दृष्टिकोण और रोडमैप पर विश्वास करने के लिए भी धन्यवाद देता हूं. मुझे जो जिम्मेदारी मिली है वो एक बड़ी जिम्मेदारी है और हम प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने के लिए और उन्हें उत्कृष्टता हासिल करने के लिए, सभी तैयारी और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए उत्सुक हूं. अगले दो साल काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दौरान दो विश्व कप होने हैं. कोचिंग और सहयोगी स्टाफ के साथ हम खुद को सफल होने का सबसे अच्छा मौका देने की कोशिश करेंगे.’
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.