Election Commission: क्या आपने बॉलीवुड की वो न्यूटन फिल्म देखी है, जिसमें एक नक्सली इलाके में वोटिंग कराने के लिए एक चुनाव अधिकारी पूरी शिद्दत से काम करता नजर आ रहा था. अब उसी फिल्म के अभिनेता वोटिंग को लेकर रील से रियल में जागरूकता फैलाते नजर आएंगे. इसकी वजह यह है कि चुनाव आयोग ने बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव को चुनाव आयोग का नेशनल आईकॉन नियुक्त किया है.
बता दें कि 5 राज्यों यानी मध्य प्रदेश, छ्त्तीसगढ़, राजस्थान तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले चुनाव आयोग ने बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव को नेशनल आईकॉन नियुक्त किया है. राजकुमार राव ने ही न्यूटन फिल्म में चुनाव आयोग के अधिकारी का अभिनय किया था.
यह भी पढ़ें-MP Election: टिकट बंटवारे में ‘महाराज’ का जलवा, सिंधिया के 18 वफादारों को BJP ने दिए टिकट
#WATCH | Delhi | Election Commission of India appoints actor Rajkummar Rao as its National Icon; the actor signs MOU with EC to promote voter education and turnout. pic.twitter.com/JOBgs2qb06
— ANI (@ANI) October 26, 2023
वोटिंग बढ़ाने को लेकर किया फैसला
चुनाव आयोग के प्रमुख राजीव कुमार ने कहा है कि अभिनेता राजकुमार के जुड़ने से आने वाले 5 राज्यो में होने वाले चुनाव में वोटिंग प्रतिशत जरूर बढ़ेगा. चुनाव आयोग द्वारा मिली इस सम्मानित जिम्मेदारी को लेकर एक्टर राजकुमार राव ने कहा है कि लोकतंत्र में वोट करने से बेहतर अनुभव कुछ नहीं हो सकता है. हमें यह सुनिश्चित करने होगा कि हम लोकतंत्र के त्योहार में अपना योगदान दें.
यह भी पढ़ें-UP Politics: अजय राय से जेल में नहीं मिलेंगे आजम खान, अखिलेश ने भी कांग्रेस पर साधा निशाना
पहले भी चुनाव आयोग कई हस्तियों को दे चुका है मान्यता
गौरतलब है कि मतदाताओं को चुनाव में भाग लेने और अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के लिए चुनाव निकाय प्रमुख हस्तियों को ‘राष्ट्रीय प्रतीक’ के रूप में नियुक्त करता है. इससे पहले, चुनाव आयोग ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी, आमिर खान और खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, एम एस धोनी और एम सी मैरी कॉम को राष्ट्रीय आइकन के रूप में मान्यता दी थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.