Bharat Express

AFG vs SL: पुणे में अफगानिस्तान और श्रीलंका की होगी भिड़ंत, मैच से पहले जानें हेड टू हेड आंकड़े

AFG vs SL: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 30 वां मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. पुणे में दोनों टीम अपना छठा मैच खेलने के लिए उतरेगी.

AFG vs SL

अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका (सोर्स-X)

AFG vs SL: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 30 वां मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. पुणे में दोनों टीम अपना छठा मैच खेलने के लिए उतरेगी. दोपहर दो बजे से मैच खेला जाएगा. इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा. दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अब तक दो-दो मैच जीत चुकी है. मैच से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों के आंकड़े, पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और संभावित प्लेइंग इलेवन.

अफगानिस्तान vs श्रीलंका पिच रिपोर्ट

पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोशिएशन स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. इस मैदान पर पहला मैच भारत बनाम बांग्लादेश खेला गया था, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी. पुणे की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है. इस मैदान पर रन काफी बनते हैं. वहीं बाउंड्री भी खुब लगते हैं. अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला मैच हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद है. यहां गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं होता है. इस मैदान पर अब तक 8 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें दफा 300 से ज्यादा रन बने हैं. ऐसे में क्रिकेट फैंस को ये मैच हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद है. अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैच के दौरान पुणे में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. दिन में यहां आसमान साफ रहेंगे. वहीं तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका हेड टू हेड आंकड़े

श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम वनडे में 11 बार आमने-सामने हुई है. जिसमें 7 मैच में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है, जबकि, तीन मैच में अफगानिस्तान को जीत मिली है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है. वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और श्रीलंका की दो बार भिड़ंत हुई है, जिसमें दोनों बार श्रीलंका ने जीत दर्ज की है. भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमें कभी भी आमने-सामने नहीं हुई है. ऐसे में पुणे में होने वाला मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: शमी-बुमराह के आगे अंग्रेजों का सरेंडर, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रनों से रौंदा

अफगानिस्तान टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल, राशिद खान, फजल हक फारूकी, नवीन उल हक, नूर अहमद.

श्रीलंका टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

कुसल परेरा, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (कप्तान), धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू कुमारा, महेश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालागे, दिलशान मधुशंका.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read