हारिस रऊफ (सोर्स-X)
Samuel Badree Reaction on Haris Rauf: वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार को पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज कर ली. लगातार चार मैच हारने के बाद पाकिस्तान को ये जीत मिली है. अब तक खेले गए सात मैच में पाकिस्तान को चार में हार और तीन में जीत मिली है. पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहतरीन नहीं रहा है. वहीं टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ मौजूदा टूर्नामेंट में काफी महंगे साबित हो रहे हैं. रऊफ की गेंदों पर विपक्षी बल्लेबाज हमेशा हावी रहे हैं और आसानी से स्कोर किए हैं. हारिस रऊफ की गेंदबाजी पर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर सैमुअल बद्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
रऊफ की गेंदबाजी पर सैमुअल बद्री ने दी प्रतिक्रिया
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज सैमुअल बद्री ने कहा कि हारिस रऊफ वर्ल्ड कप के सबसे महंगे गेंदबाजों में से एक रहे हैं. बद्री ने कहा कि सैमुअल की गेंद पर विपक्षी टीम के बल्लेबाज खूब रन बना रहे हैं. रऊफ वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में हैं. मैच के दौरान हारिस रऊफ की गेंदों पर जमकर छक्के लग रहे हैं.
हारिस रऊफ की गेंदों पर लगे हैं 14 छक्के
वर्ल्ड कप 2023 में अब तक खेले गए मैचों में हारिस रऊफ की गेंदों पर विपक्षी बल्लेबाजों ने 14 छक्के जड़ चुके हैं. वहीं रऊफ की इकॉनमी भी बेहद खराब रही है. हारिस रऊफ की गेंद पर बल्लेबाज रन तो बना ही रहे हैं. वहीं रऊफ को विकेट के लिए भी तरसना पड़ रहा है. वो मैच के दौरान संघर्ष करते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- PAK vs BAN: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, लगातार चार मैच गंवाने के बाद मिली जीत
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक
वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है. शुरुआत के दो मैच में नीदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद लगातार चार मैच में हार का सामना करना पड़ा. भारत के खिलाफ पाकिस्तान को पहली हार मिली थी, उसके बाद से हार का सिलसिला चलता गया और अगले चार मैच में हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान को अपने लीग मैच के सातवें मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिली. पॉइंट्स टेबल में इस समय पाकिस्तान टीम पांचवें स्थान पर है.
-भारत एक्सप्रेस