Bharat Express

IND vs SL: वानखेड़े में नहीं चलता रोहित शर्मा का बल्ला, वनडे में 20 रन है उच्चतम स्कोर

IND vs SL: वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गए. वानखेड़े स्टेडियम में उनका बल्ला खामोश रहता है. इस पिच पर वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 20 रन है.

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (सोर्स-X)

IND vs SL: वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गए. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिलशान मदुशंका गेंदबाजी की शरुआत करने आए. पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ये जरूर चाह रहे होंगे कि वो अपने होम ग्राउंड पर अच्छी पारी खेले लेकिन ऐसा नहीं हो सका और वो सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए.

श्रीलंका के खिलाफ 4 रन बनाकर बोल्ड हुए रोहित

टीम इंडिया वर्ल्ड कप में आज सातवां मैच खेल रही है. इस मैच में टॉस हारने के बाद भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता मिला. बल्लेबाजी करने आए टीम इंडिया को पहले ही ओवर में जोरदार झटका लगा. मदुशंका की दूसरी ही गेंद पर रोहित आउट हो गए. भारतीय टीम ने बेहद खराब शुरुआत की. वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा लय में नजर आए हैं लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उनकी लय टूट गई. हालांकि,रोहित शर्मा ने अपनी चार रन की पारी की बदौलत वर्ल्ड कप 2023 में अपने 400 रन पूरे कर लिए. रोहित शर्मा भारत की ओर से मौजूदा टूर्नामेंट में चार सौ रनों का आंकड़ा छुने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

वानखेड़े में नहीं चल्ला हिटमैन का बल्ला

वानखेड़े स्टेडियम रोहित शर्मा का होम ग्राउंड है, लेकिन वनडे में उनके लिए यह मैदान काफी अनलकी रहा है. वनडे में भारत के लिए खेलते हुए इस मैदान पर वह कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. रोहित शर्मा का इस पिच पर एकदिवसीय क्रिकेट में उच्चतम स्कोर 20 रन है.

20 रन रहा है रोहित का उच्चतम स्कोर

बता दें कि एकदिवसीय क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैदान पर अपना पहला मैच साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 16 रन बनाए थे. वहीं इस मैदान पर दूसरा मैच साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उनके बल्ले से 20 रन बने थे. जबकि, तीसरा मैज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2020 में खेला था. इस मैच में हिटमैन ने 10 रनों की पारी खेली थी. अब श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने इस मैदान पर चार रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा ने कही बड़ी बात, बताया वानखेड़े स्टेडियम उनके लिए क्यों है खास

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read