Bharat Express

AFG vs NED World Cup: सेमीफाइनल की जंग में अफगानिस्तान की बड़ी छलांग, नीदरलैंड्स को 7 विकेट से चटाई धूल

AFG vs NED World Cup 2023: अफगानिस्तान का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन रहा है और उसने नीदरलैंड्स को भी पटखनी दी है.

AFG vs NED World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में अगर किसी टीम ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वह अफगानिस्तान की टीम है. इस टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में कई बड़ी टीमों को घुटनों पर ला दिया है. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से लेकर पाकिस्तान, श्रीलंका जैसी टीम को हराने के बाद अब अफगानिस्तान की इसी टीम ने नीदरलैंड्स को भी बड़ी हार का मजा चखाया है. नीदरलैंड्स के खिलाफ अफगानिस्तान ने 7 विकेट से बड़ी हार का मजा चखाया है. इसके चलते उसके सेमीफाइनल तक पहुंचने की उम्मीद अभी भी जिंदा है.

बता दें कि नीदरलैंड्स के खिलाफ अफगानिस्तान को मिली ये जीत, उसकी वर्ल्ड कप में उसकी लगातार तीसरी जीत है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में नीदरलैंड्स की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया लेकिन कुछ कमाल न कर सकी और 46.3 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई. नीदरलैड्स द्वारा दिए गए 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 31.3 ओवर में ही जीत हासिल कर लिए. इसमें उसके केवल तीन विकेट ही गिरे.

यह भी पढ़ें-World Cup 2023: ‘हारते हैं तो बिरयानी लेकिन जीतें तब…’ आलोचकों पर भड़का ये पाकिस्तानी क्रिकेटर

नीदरलैंड्स के खिलाफ किया बेहतरीन प्रदर्शन

गौरतलब है कि नीदरलैंड्स के खिलाफ इस जीत के चलते अफगानिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदें भी जिंदा हैं. टीम 7 मैचों में चार जीत के चलते पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच चुकी है. इससे पहलॉ अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका को 7 और पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था. यह टीम के मनोबल बढ़ाने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने 56 और रहमत शाह 52 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं. इनसे पहले मोहम्मद नबी ने 3 विकेट लिए, जो कि टीम की जीत की अहम कड़ी बने.

यह भी पढ़ें-World Cup में मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले बने गेंदबाज

सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी अफगानिस्तान

बता दें कि अफगानिस्तान के अभी दो मैच बाकी है. उसे एक मैच साउथ अफ्रीका से खेलना और और दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है. ऐसे में ये दो मैच जीतने उसके लिए अहम होंगे. अगर टीम दोनों ही मैच जीतती है तो आराम से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं अगर एक मैच जीतती है तो उसकी उम्मीदें कम होगी, वहीं अगर दूसरा मैच भी टीम हारी तो पूरी तरह से वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read