Bharat Express

MP Election 2023: ‘PDA बनेगा I.N.D.I.A. की ताकत…दिल्ली से BJP को हटाएगा’, मध्य प्रदेश में अखिलेश का बड़ा दावा

अखिलेश यादव ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि, “जनता ने सरकार बनाई दूसरे दल की लेकिन इन्होंने (बीजेपी) विधायक लूट लिए.”

जनसभा को सम्बोधित करते अखिलेश यादव (फोटो सोशल मीडिया)

MP Assembly Election-2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार भाजपा के साथ ही कांग्रेस पर भी हमलावर दिखाई दे रहे हैं, जबकि इंडिया गठबंधन के तहत दोनों ही दल लोकसभा चुनाव में साथ खड़े हैं तो विधानसभा चुनाव में दोनों के बीच तलवार खिंची हुई है. इसी बीच दमोह में अखिलेश ने एक बार फिर से PDA को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि, पीडीए की इंडिया (I.N.D.I.A.) गठबंधन की ताकत बनेगा.

पत्रकारों से बात करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, “पहले दिन से समाजवादियों के सिद्धांत के बारे में जाना होगा. समाजवादियों ने पहले ही कह दिया था कि इंडिया गठबंधन की ताकत PDA (पिछड़े, दलित, आदिवासी ) बनेगा और पीडीए ही स्ट्रेटजी है जो इंडिया गठबंधन और किसी भी गठबंधन को ताकत देगा.” सपा प्रमुख ने दिल्ली से भाजपा सरकार को हटाने का दावा करते हुए कहा कि,” मुझे उम्मीद है कि धीरे-धीरे जो देश में माहौल बन रहा है, पीडीए की ही ताकत है जो कि भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली से हटाने का काम करेगी. आपने अगर पहले दिन से ही समाजवादी पार्टी के सिद्धांत को समझा होगा, तो यही कहा है कि इंडिया की कोई स्ट्रेटजी है तो वह पीडीए है.” इसी के साथ ही भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा को लोकतंत्र में भरोसा नहीं है, वह ‘लूटतंत्र’ में विश्वास करती है.”

ये भी पढ़ें- MP Elections 2023: I.N.D.I.A. में आई दरार पर बोले पूर्व CM कमलनाथ- ‘हमने तो कोशिश की, लेकिन वो ऐसी सीट मांग रहे थे…’

देश को भाजपा से बचा सकते हैं ये लोग

अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक आदिवासी और मुसलमान भाई ही देश को भाजपा से बचा सकते हैं. इसी के साथ अखिलेश यादव ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि, “जनता ने सरकार बनाई दूसरे दल की लेकिन इन्होंने (बीजेपी) विधायक लूट लिए.” इसी के साथ ही मध्य प्रदेश में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस को वोट न देना. ये बहुत ही चालू पार्टी है. इससे सावधान रहना.

 

समाजवादियों ने कांग्रेस का किया था समर्थन

सोमवार को एमपी के टीकमगढ़ के जतारा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष ने पिछले विधानसभा चुनाव को याद को ताजा करते हुए कहा कि, ” समाजवादी पार्टी की एक सीट थी, जिसने कांग्रेस की भी सरकार बनवाई थी. अगर आपको याद हो कि कांग्रेस के लोग जब समर्थन ढूंढ रहे थे तो सबसे पहले कांग्रेस को समाजवादियों ने समर्थन दिया था. इसके बाद गवर्नर साहब ने कांग्रेस को बुलाकर उनकी सरकार बनाई थी.” इसी के साथ सपा प्रमुख ने कहा कि, “मध्य प्रदेश के लोगों ने यह देखा है कि अगर किसी पार्टी ने गठबंधन को धोखा दिया है, तो वो कांग्रेस पार्टी है. मध्य प्रदेश की बदहाली के लिए भाजपा कांग्रेस दोनों जिम्मेदार है. जिस रास्ते पर कांग्रेस चल रही थी. अब उसी रास्ते पर भाजपा चल रही है. तो वहीं कमलनाथ पर एक बार फिर से निशाना साधते हुए उनका नाम लिए बिना कहा कि यह गलती हमारी है कि हमने 80 साल की उम्र वालों पर भरोसा कर लिया कि वो हमें पहचानेंगे.

 

 

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read