Bharat Express

MP Elections 2023: I.N.D.I.A. में आई दरार पर बोले पूर्व CM कमलनाथ- ‘हमने तो कोशिश की, लेकिन वो ऐसी सीट मांग रहे थे…’

Kamalnath On India Alliance: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ इन दिनों धुंआधार चुनाव—प्रचार में जुटे हुए हैं. उन्होंने I.N.D.I.A. गठबंधन में आई दरार के सवालों का छिंदवाड़ा में जवाब दिया. जानिए क्या कुछ कहा?

kamalnathh

मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (फोटो फाइल)

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं. छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार के दौरान कमलनाथ ने कांग्रेस की सहयोगी पार्टी सपा का जिक्र करते हुए कहा- “चुनावी मैदान में हमने तो प्रयास किया था, कि उनसे कुछ समझौता हो, लेकिन जहां वो सीट मांग रहे थे, वहां हमारे स्थानीय लोग नहीं मान रहे थे. अगर हम उनकी बात मान लेते, तो उससे भाजपा को फायदा होता.”

कमलनाथ ने आज कहा कि हम सब (I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल दलों) का लक्ष्य था, भाजपा को हराना. इसलिए ऐसा कोई समझौता होना चाहिए, जहां भाजपा को मात दी जा सके. मगर, वो (अखिलेश यादव) शायद समझे ही नहीं.” वहीं, इस सवाल पर कि मध्‍य प्रदेश में अभी कांग्रेस की ओर से सिर्फ कमलनाथ ही चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं. क्‍या यह चुनाव कांग्रेस ही लड़ रही है या सिर्फ कमलनाथ…? तो उन्‍होंने कहा- “हम सब मिलकर ये चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस का पूरा संगठन लड़ रहा है. क्‍योंकि मैं यहां कांग्रेस का अध्‍यक्ष हूं, इसलिए ये बात आती है कि कमलनाथ ही चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि, इस चुनाव में सबकी भूमिका है.”

kamal nath

हमारा संगठन बदला है, संगठन में मजबूती आई है- पूर्व सीएम

कांग्रेस पार्टी की मजबूती के बारे में बात करते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ बोले कि 2018 से अब तक पार्टी में बड़ा बदलाव आया है. उन्‍होंने कहा, “हमारा संगठन बदला है, संगठन में मजबूती आई है. आज हमारा संगठन गांव-गांव में है.” उन्‍होंने कहा- हमारे कार्यकर्ता जो गांव से हैं..वो चुनाव लड़ा रहे हैं..जो बूथ लेवल के कार्यकर्ता हैं, वो लड़ रहे हैं. हम पूरी मजबूती से मैदान में उतरे हैं.

यह भी पढ़िए: Lok Sabha Election 2024: कैसरगंज सीट को लेकर बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा दावा, ‘इंडिया’ गठबंधन पर साधा निशाना

Image

मध्य प्रदेश में ये रहे कांग्रेस के 11 वादे

कमलनाथ ने कहा— “मैं मध्यप्रदेश का भविष्य गढ़ने वाले बच्चों की बुनियाद मजबूत करने के लिए गुणवत्तापूर्ण स्कूल शिक्षा उपलब्ध कराने को वचनबद्ध हूं.”

हमारी कांग्रेस सरकार-

1. केजी से 12 वीं तक “निःशुल्क शिक्षा” प्रदान करेगी।
2. नई शिक्षा नीति बनाने के लिए “शिक्षा आयोग” गठित करेंगे।
3. विधानसभा क्षेत्रों में अंग्रेजी माध्यम के “राज्य नवोदय विद्यालय” प्रारंभ करेंगे।
4. संभागीय मुख्यालयों पर “राज्य सैनिक स्कूल” संचालित करेंगे।
5. “व्यावसायिक और रोजगारपरक शिक्षा” को बढ़ावा देंगे।
6. “डिमॉन्सट्रेशन बेस्ड लर्निंग और डिजिटल क्रांति” से शिक्षा को जोड़ेंगे, बढ़ाएंगे।
7. “पढ़ो और पढ़ाओ योजना” प्रारंभ करेंगे जिसमे बच्चों को 500 रुपए से 1500 प्रतिमाह की सहायता देंगे।
8. बच्चों को छात्रवृति के भुगतान के लिए “छात्रवृति के भुगतान का अधिकार” कानून लागू करेंगे।
9. “शिक्षा का व्यवसायीकरण” रोकने के दिशा में ठोस उपाय करेंगे।
10. “आईसीटी आधारित शिक्षा प्रणाली और स्मार्ट क्लास” रूम विकसित करेंगे।
11. शिक्षकों के परिणाम मूलक प्रशिक्षण और स्कूलों की अधोसंरचना का उन्नयन कर “गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा” सुनिश्चित करेंगे।

Also Read