World Cup Live Streaming: देश में इंटरनेट की एक क्रांति आई है, जिसके चलते अब भारत में इंटरनेट दुनिया में सस्ता है. ऐसे में लोग ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में जब वर्ल्ड कप की लाइव स्ट्रीम भी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. सस्ते रिचार्ज प्लान्स के बीच लोगों को हॉटस्टार में वर्ल्ड कप स्ट्रीमिंग फ्री में हो रही हैं. ऐसे में वर्ल्ड कत की स्ट्रीमिंग आए दिन नए रिकॉर्ड तोड़ रही है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने जो शतक जड़ा है, उसमें न केवल सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी हुई है, बल्कि लाइव स्ट्रीमिंग के रिकॉर्ड भी टूट गए हैं.
दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में क्रिकेट फैंस की दीवानगी अलग स्तर की थी. इस मैच के दौरान विराट के शतक को 4.4 करोड़ लोगों ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा था.
यह भी पढ़ें-दिग्गज उद्योगपति Mukesh Ambani ने खरीदी गुजरात की ये कंपनी, 99 करोड़ रुपये में पूरी होगी डील
इसके पहले न्यूजीलैंड के मैच में 4.3 करोड़ और पाकिस्तान के खिलाफ 3.5 करोड़ व्यूवर्स थे. इसको लेकर हॉटस्टार ने भी अपने फैंस का धन्यवाद दिया है. इसे भारत की डिजिटल क्रांति के तौर पर भी देखा जा रहा है. इस बड़े रिकॉर्ड को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी बयान दिया है. उन्होंने नए स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड और विराट कोहली की सैंचुरी की तारीफ की. बता दें कि यह डिजिटल इंडिया का कमाल ही है कि जिसके चलते लोग इतनी बड़ी संख्या में एक साथ आसानी से वर्ल्ड कप के मैच का मजा ले रहे हैं.
विराट का शतक
और
4.4 करोड़ दर्शकIndia enjoys lowest cost of data. #DigitalIndia का कमाल।#INDvSA pic.twitter.com/9QKDKTt2Fl
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) November 5, 2023
यह भी पढ़ें-Elon Musk के X पर अब मिलेगा AI का मजा, जानें कौन और कैसे कर सकेगा इस्तेमाल
गौरतलब है कि ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग को लेकर एक बड़ी भूमिका टेलीकॉम कंपनियों की भी है. भारत में ये जियो लेकर एयरटेल और वीई तक सस्ते दामों में उपलब्ध करवा रही हैं. इतना ही नहीं, रीचार्ज प्लान्स के साथ ही कंपनियों लोगों को ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. जिसका नतीजा ये हैं कि लोग टीवी की जगह मोबाइल पर ही मैच देख रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.