Bharat Express

BAN vs SL: एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिये जाने पर विवाद, शाकिब अल हसन पर भड़के गौतम गंभीर, बोले- ये बहुत निराश करने वाला

Gautam Gambhir On Angelo Mathews: बांग्लादेश के खिलाफ मैच में एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिए जाने के बाद कप्तान शाकिब अल हसन की आलोचना हो रही है.

Angelo Mathews

एंजेलो मैथ्यूज (सोर्स-X)

Gautam Gambhir On Angelo Mathews: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में सोमवार को बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच के दौरान एंजेलो मैथ्यूज को देर से आने के कारण टाइम आउट दे दिया गया. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की अपील करने के बाद अंपायर ने मेथ्यूज को आउट दे दिया. वो बिना गेंद खेले ही आउट होकर पवेलियन लौट गये. अब उस पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस पूरे घटनाक्रम पर भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. गंभीर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, ‘आज दिल्ली में जो हुआ वह अत्यंत निंदनीय है.’

शाकिब अल हसन पर भड़के कई दिग्गज

गौतम गंभीर के अलावा कई और क्रिकेट बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन की आलोचना की है. माइकल वॉन और उस्मान ख्वाजा जैसे दिग्गज क्रिकेटर ने शाकिब की आलोचना की है. इन क्रिकेटरों का मानना है कि बांग्लादेशी कप्तान ने खेल भावना के उलट काम किया है, यह क्रिकेट के लिहाज से सही नहीं है. मैथ्यूज को जब से टाइम आउट दिया गया, उसके बाद से वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. यूजर्स लगातार सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

उस्मान ख्वाजा ने एक्स पर दी प्रतिक्रिया

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज उस्मान ख्वाजा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, ‘जब एंजेलो क्रीज पर पहुंचे, उसी समय उनका हेलमेट टूट गया, तो वह समय कैसे समाप्त हो गया? अगर वह क्रीज पर नहीं आता है तो मैं टाइम आउट के पक्ष में हूं लेकिन यह हास्यास्पद है.’ वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हेलमेट के कारण टाइम आउट, यह अलग तरह का ममला है.

टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है बांग्लादेश

शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप 2023 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. अब तक खेले गए सात मुकाबलों में बांग्लादेश को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक मात्र मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत मिली है. बांग्लादेश टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- Virat Kohli: किंग कोहली के ODI में 49 शतक, इस टीम के खिलाफ जड़ी सबसे ज्यादा 10 सेंचुरी

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read