Bharat Express

Diwali 2023: दिवाली में अपने घर को दें खूबसूरत लुक, बनाएं ये आसान रंगोली

Diwali 2023: दिवाली के खास मौके पर आज हम आपके लिए रंगोली डिजाइन लेकर आए हैं जिसमें मेहनत और समय दोनों कम लगेगा.

Diwali 2023: दिवाली को रोशनी का त्योहार भी कहा जाता है. इस दिन रात को अंधेरे में भी चारों और रोशनी ही रोशनी होती है. अपने घर को खुबसूरत लुक देने के लिए साज-सजावट करते हैं. साथ ही रंगोली भी बनाते हैं जिससे घर की शोभा कई गुना बढ़ जाती है. हालांकि, हर किसी के लिए इसे बनाना आसान नहीं होता है. रंगोली बनाने के लिए अलग-अलग रंग, चीज और समय की भी जरूरत पड़ती है, लेकिन आज हम आपके लिए जो रंगोली डिजाइन लेकर आए हैं उसमें मेहनत और समय दोनों कम लगेगा. आप आसानी से घर की चीजों से ही रंगोली बना सकेंगे. आइए आपको दिवाली के लिए आसान रंगोली आइडिया बताते हैं.

अलग-अलग रंगों से तैयार करें रंगोली

1386 Diwali special rangoli ||navratri rangoli designs || satisfying video  - YouTube

दिवाली के मौके पर आप अलग-अलग रंगों से रंगोली बना सकते हैं. इसके लिए आप चाहें तो पहले चॉक से डिजाइन तैयार कर लें, इसके बाद रंगों को भरकर आखिरी लुक दे सकते हैं. इसमें बड़ी पत्तियां बनाएं और उस पर दीये रख सकते हैं.

स्वस्तिक वाली रंगोली

These beautiful and attractive designs of Rangoli will give your home a new  look | रंगोली के ये सुंदर और आकर्षक डिज़ाइन देंगे आपके घर को नई रौनक -  Dainik Bhaskar

स्वस्तिक वाली रंगोली बनाने के लिए चावल के आटे, अलग-अलग रंग और चॉक की जरूरत होगी. इस रंगोली को आप बहुत आसानी से बना सकते हैं. पहले रंगोली बना लें और फिर बीच में चावल के आटे से स्वस्तिक बना सकते हैं.

फूलों से तैयार करें रंगोली

फूलों से बनाना चाहते हैं रंगोली, तो इन खूबसूरत डिजाइन्स को करें एक्सप्लोर |  flower rangoli designs for dhanteras | HerZindagi

आप फूलों की मदद से भी रंगोली बना सकते हैं. इसके लिए थोड़े गेंदे और सफेद फूल चाहिए होंगे. साथ ही छोटे-बड़े साइज की पत्तियां भी चाहिए होंगी. इसके अलावा चॉक भी जरूरत होगी, जिससे आप डिजाइन तैयार कर लेंगे. इस डिजाइन को फर्श पर तैयार कर लें इसके बाद फूल और पत्तों से सजा दें.

चावल और चावल के आटे से रंगोली

दीपावली: रंगोली के बिना अच्छा नहीं लगता घर, ऐसे बनाएं शानदार रंगोली –  News18 हिंदी

अगर आपके पास रंगोली के लिए कलर्स नहीं है तो आप फिर भी रंगोली बना सकते हैं. इसके लिए सिर्फ एक बड़ा पत्ता, थोड़े चावल और थोड़ा चावल का आटा चाहिए होगा. इन चीजों की मदद से आप इस डिजाइन को तैयार कर सकते हैं.

शुभ दिपावली का डिजाइन

21+ Easy Rangoli Designs For Diwali 2023: Diya से लेकर Dhan Laxmi तक दिवाली  पर बनाएं Diwali Rangoli Designs

अपने घर के एंट्री गेट के पास शुभ दिपावली का डिजाइन बना सकते हैं. इसके लिए कुछ रंगों की जरूरत होगी. गोल आकार का डिजाइन बनाकर कलर भर दें और फिर ऊपर में शुभ दिपावली लिख दें. इसके बाद एक दिपक जाल दें. इससे रंगोली का लुक और अच्छा लगेगा.

मोर वाली रंगोली

Diwali rangoli new designs Beautiful and Simple pictures rangoli bnane ke  Easy tips stmp | Rangoli Designs: दिवाली के दिन मुख्य द्वार पर बनाएं इस  खूबसूरत डिजाइन की रंगोली, यहां देखिए ...

 

मोर वाले डिजाइन की रंगोली थोड़ी मुश्किल है लेकिन अगर आपके चॉक है तो इसका डिजाइन पहले तैयार कर लें. इससे आपका टाइम बचेगा और आसानी से रंगोली बन सकेगी. अपने पसंदीदा कलर को एड करके आप रंगोली बना सकते हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read