Bharat Express

Vande Bharat Express: दिवाली और छठ पर घर जाने वालों के लिए आई खुशखबरी, दिल्ली से पटना के लिए शुरू हुई स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस

Delhi To Patna Vande Bharat Express: दिवाली 2023 और छठ पूजा तक के लिए ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है. इस बीच भारतीय रेलवे ने एक बड़ी खुशखबरी दे दी है.

Vande Bharat Express: दिवाली और छठ पूजा को लेकर दिल्ली से घर जाने वालों के निकलता है. इसके चलते रेलवे जितनी भी ट्रेनें चलाता सारी फुल ही हो जाती है. ट्रेन की टिकट बुकिंग को लेकर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह मारामारी रहती है. इस बीच दिल्ली से पटना जाने वाले इन्हीं लोगों के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है. रेलवे ने भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन इस रूट पर दौड़ा दी है. जी हां, हम बात कर रहे हैं, वंदे भारत एक्सप्रेस (Delhi-Patna Vande Bharat Express) की, जिसका संचालन रेलवे ने दिल्ली से पटना के रूट पर शुरू कर दिया है.

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस सेट का यह सबसे लंबा रूट है. दिल्ली से पटना के बीच यह ट्रेन 900 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली यह वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलेगी. नई दिल्ली से यह ट्रेन 11 नवंबर, 14 नवंबर और 16 नवंबर को चल रही है. वहीं पटना से दिल्ली के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन का संचालन 12, 15 और 17 नवंबर के बीच किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-MP Election: सपा-कांग्रेस के बीच बढ़ी तल्खी, अखिलेश ने उतारे धड़ाधड़ प्रत्याशी, अब डिंपल दे रही हैं समर्थन के संकेत

क्या है ट्रेन का रूट

बता दें कि नई-दिल्ली पटना वंदे भारत ट्रेन (Delhi-Patna Vande Bharat Express) का अप और डाउन नंबर 02252 और 02251 है. इसमें टोटल 16 कोच हैं. इसमें दो क्लास एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार में बांटा गया है. ये ट्रेन दिल्ली के पटना के बीच कानपुर सेंट्रल होते हुए प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा जैसे स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन के अप और डाउन दोनों का रूट भी एक ही होगा.

यह भी पढ़ें-Diwali-2023: बिना सीएम योगी के यह गांव नहीं मनाता है दीवाली, हर हाल में पहुंचते हैं मुख्यमंत्री, जानें क्या है वजह?

क्या है वंदे भारत की टाइमिंग

टाइमिंग के बात करें तो नई दिल्ली से स्पेशल वंदे भारत सुबह 7.35 मिनट पर चलकर 19 बजे शाम में पटना पहुंच जाएगी. वहीं पटना से सुबह 7.30 मिनट पर सुबह चलकर उसी शाम दिल्ली 19 बजे पहुंचेगी. ऐसे में अगर आप दिल्ली से घर  जाना चाहते हैं तो आप इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट बुकिंग करा सकते हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read