हिमाचल प्रदेश में पीएम मोदी
PM Modi Diwali On Border: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल भारतीय सीमा पर सैनिकों के साथ दीवाली मनाते हैं. इस साल भी इंडियन आर्मी के साथ पीएम की दिवाली होगी. पीएम मोदी इसके लिए हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में पहुंच चुके हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना के जवानों ने पीएम मोदी के साथ दीपावली मनाने की तैयारियां भी पूरी कर ली हैं. हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय और सेना की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
सुरक्षा व्यवस्था हुई सख्त
वहीं सीमा पर PM के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सीमा पर प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर लोगों में भी भारी उत्साह रहता है. वहीं इस बात की भी सूचना है कि जवानों के साथ दीपावली का त्योहार मनाने के बाद पीएम मोदी एक सैनिक सम्मेलन को भी संबोधित करने वाले हैं.
PM Modi reaches Lepcha to celebrate Diwali with forces
Read @ANI Story | https://t.co/vHSfNNrPHw#PMModi #Diwali #lepcha #HimachalPradesh pic.twitter.com/myFCoM1DPG
— ANI Digital (@ani_digital) November 12, 2023
इसे भी पढ़ें: देश भर में दिवाली की धूम, PM मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दीं शुभकामनाएं, यूपी के CM ने की अयोध्या के हनुमान गढ़ी में पूजा
पीएम बनने के बाद सेना संग दिवाली
वर्ष 2014 से ही पीएम नरेंद्र मोदी सीमा पर सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाते चल आ रही हैं. 2014 में पीएम ने मोदी ने सियाचिन, तो इसके अगले ही साल 2015 में खासा (पंजाब) में भारतीय सेना के साथ दिवाली मनाई थी. वहीं 2016 में सुमडो (हिमाचल) तो 2017 में गुरेज वैली में उनकी दीपावली रही. 2018 में हरसिल (उत्तराखंड), 2019 में जम्मू-कश्मीर के राजौरी, 2020 में जैसलमेर (राजस्थान), 2021 में नौशेरा (जम्मू-कश्मीर) में उन्होंने जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया. वहीं बीते साल 2022 में करगिल में जवानों के साथ पीएम ने दिवाली का पर्व मनाया था.
भारत-बांग्लादेश सीमा पर मिठाइयों का आदान-प्रदान
वहीं आज दिवाली के अवसर पर BSF जवानों ने फुलबारी भारत-बांग्लादेश सीमा पर BGB जवानों (बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश) के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया. वहीं जम्मू-कश्मीर के उरी में भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (LOC) पर स्थानीय लोगों के साथ दिवाली मनाई.
#WATCH उरी, जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा(LOC) पर स्थानीय लोगों के साथ दिवाली मनाई।#Diwali2023 pic.twitter.com/tLf3dscPjh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2023
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.