Bharat Express

IND vs NED: टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं

IND vs NED: वर्ल्ड कप 2023 में लीग मुकाबले के आखिरी मैच में आज भारत और नीदरलैंड्स की टीम आमने-सामने हैं. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है.

Virat Kohli

विराट कोहली (सोर्स-X)

IND vs NED: वर्ल्ड कप 2023 में लीग मुकाबले के आखिरी मैच में आज भारत और नीदरलैंड्स की टीम आमने-सामने हैं. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. दोनों टीम के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. अब 15 नवंबर को टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. वहीं भारत से मुकाबले के बाद नीदरलैंड्स का वर्ल्ड कप का सफर समाप्त हो जाएगा.

भारत अब तक जीते हैं सभी मुकाबले

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप का अब तक का सफर शानदार रहा है. टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के साथ की थी. उस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था. उसके बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका को हराते हुए टीम इंडिया आज नीदरलैंड्स के खिलाफ लीग मैच का अपना आखिरी मुकाबला खेल रही है.

शमी के आने से गेंदबाजी आक्रमण मजबुत

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पांड्या के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में दो टीम में दो बदलाव किए गए थे. उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर की जगह पर मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी. उसके बाद से टीम में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. टीम लगातार मैच जीत रही है. मोहम्मद शमी की जब से प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है, टीम इंडिया की गेंजबाजी आक्रमण और मजबुत हुई है.

नीदरलैंड्स का वर्ल्ड कप 2023 का सफर समाप्त

नीदरलैंड्स की टीम वर्ल्ड कप में आज अपना आखिरी मैच खेल रही है. अब तक खेले गए आठ मैचों में से 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं दो मैच में उसे जीत मिली है. नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका जैसी दिग्गज टीम को इस विश्व कप में हरा चुकी है.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

नीदरलैंड्स टीम की प्लेइंग इलेवन

वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: लीग चरण के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया की होगी नीदरलैंड्स से भिड़ंत, जानें हेड टू हेड आंकड़े

-भारत एक्सप्रेस

Also Read