टीम इंडिया (सोर्स-X)
Super Over In World Cup Final: भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है. टूर्नामेंट के लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं. चार टीमें भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. 15 नवंबर को पहले सेमीफाइनल में मुंबई में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा. वहीं 16 नवंबर को साउथ अफ्रीका की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी. वर्ल्ड कप में अब तक 45 मैच खेले जा चुके हैं लेकिन अब तक एक भी मुकाबला टाई नहीं हुआ है. ऐशे में क्रिकेट फैंस को एक बात का मलाल है कि उन्हें सुपर ओवर का रोमांच वर्ल्ड कप में देखने को नहीं मिला है.
वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल रहा था रोमांचक
क्रिकेट फैंस को वर्ल्ड कप 2023 में आखिरी ओवर या आखिरी गेंद पर विनिंग रन बनाने वाले रोमांच का इंतजार है. हालांकि, मैच अगर टाई होती है और उसके बाद सुपर ओवर होती है तो पिछली बार जैसा नियम (बाउंड्री काउंट) इस बार वर्ल्ड कप में देखने को नहीं मिलेगा. 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में काफी रोमांच हुआ था. लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सुपर ओवर में मैच पहुंच गया था लेकिन सुपर ओवर भी टाई हो गया था. जिसके बाद बाउंड्री काउंट के जरिए इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था. उस समय आईसीसी का यह नियम काफी विवादों में रहा था, जिसे साल 2019 के अक्टूबर में हटा दिया गया.
विवादों में रहा था 2019 वर्ल्ड कप वाला नियम
ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 में अगर फाइनल मुकाबला टाई होता है तो फैंस को 2019 वाला नियम देखने को नहीं मिलेगा. अब क्रिकेट फैंस के मन में सवाल होगा कि अगर इस बार फाइनल में मुकाबला टाई होता है, उसके बाद सुपर ओवर भी टाई होता है तो क्या होगा? ऐसी स्थिति में कौन सी टीम को विजेता घोषित किया जाएगा? आइए जानते हैं फाइनल मैच के रिजल्ट के बारे में..
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिलेगा डबल रोमांच
वर्ल्ड कप 2023 से सेमीफाइनल और फाइनल में टाई की स्थिति बनती है तो क्रिकेट फैंस को डबल रोमांच देखने को मिलेगा. दोनों मुकाबले में सुपर ओवर कराया जाएगा. अगर सुपर ओवर भी टाई होता है तो ऐसी स्थिति में फिर से सुपर ओवर होगा और ये तब तक होता रहेगा. जब तक कोई एक टीम विजेता नहीं बन जाता. ऐसे में अगर इस बार ऐसा कोई समीकरण बनता है तो फैन्स को दोगुना रोमांच मिलेगा.
ये भी पढ़ें- IND vs NED: दिवाली पर टीम इंडिया का धमाका, नीदरलैंड्स को 160 रनों से रौंदा, अब सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ंत
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.