सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय
सहाराश्री एक अनूठे इंसान थे. इसी वर्ष 25 जुलाई 2023 को मुंबई के सहारा होटल में दोपहर में मैं सहाराश्री के कमरे में उनके आतिथ्य का लाभ ले रहा था. वे बीमार थे और पलंग पर लेटे थे. होटल के कमरे को अस्पताल जैसा स्वरूप दिया गया था. फिर भी सहाराश्री बड़े स्नेह से मिले और उनके सेवकों द्वारा मुझे तमाम पकवान परोसे गए. वे बोले आपके साथ भोजन करना ड्यू ( बाक़ी) रहा.
दो वर्ष पहले जब उन्होंने लखनऊ के सहारा सिटी में मुझे भोजन करवाया था तो मेरे शाकाहारी होने के अनुसार ही अनेक व्यंजन बनवाये थे. तब उन्होंने अपने घर में बना भारत मंदिर बड़े चाव से दिखाया था और अपने घर के कांफ्रेंस रूम में बैठ कर ब्रज सजाने के ‘द ब्रज फाउंडेशन’
( brajfoundation.org) के प्रयास पर पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन देखकर हमारी उपलब्धियों पर हर्ष व आश्चर्य व्यक्त किया था.
विवादों में घिरे रहने के बावजूद अपने जीवन में उन्होंने तमाम लोगों की जिदगी संवार दी. इसीलिए ‘भारत एक्सप्रेस’ टीवी चैनल के मालिक व वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र राय सहाराश्री को अपने पिता समान मानते हैं. पिछले दिनों अमिताभ बच्चन भी अपने पुराने दिनों को याद करके सहाराश्री का हाल पूछने उनके होटल गये थे. ऐसे तमाम लोगों को उनका जाना बहुत खलेगा. विनम्र श्रद्धांजलि!
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.