Bharat Express

Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे तक 67 फीसदी वोटिंग, मध्य प्रदेश में 71.11% मतदान

MP-Chhattisgarh Chunav: मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों के लिए शुक्रवार (17 नवंबर) को मतदान हो रहा है.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान जारी

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान जारी

MP-Chhattisgarh Chunav: मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों के लिए को मतदान संपन्न हो चुका है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं, जिनमें से 20 पर पहले चरण (7 नवंबर) में मतदान हुआ था. दोनों राज्यों में बुधवार (15 नवंबर) को चुनाव प्रचार थम गया था. इससे पहले हुए राज्यों में चुनाव के नतीजे भी 3 दिसंबर को इन दोनों राज्यों के साथ आएंगे.

दोनों राज्यों में प्रत्याशी और वोटर्स की संख्या

मध्य प्रदेश में 5 करोड़ 60 लाख से ज्यादा मतदाता हैं. इसके अलावा चुनावी मैदान में 2 हजार 533 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर हो रहे चुनाव में कुल 958 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 827 पुरुष, 130 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति शामिल हैं. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 है.

Also Read