Bharat Express

‘स्कूल के भारी-भरकम बैग से मिलेगी निजात, पढ़ाई के भी कम होंगे घंटे’, योगी सरकार लागू करने जा रही नई शिक्षा नीति

New Education Policy: भारत की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अब पाठ्यक्रमों से लेकर स्कूल की टाइमिंग और अन्य चीजों में कई बदलाव होने वाले हैं.

नई शिक्षा नीति लागू करने की तैयारी में योगी सरकार

नई शिक्षा नीति लागू करने की तैयारी में योगी सरकार

New Education Policy: भारत की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अब पाठ्यक्रमों से लेकर स्कूल की टाइमिंग और अन्य चीजों में कई बदलाव होने वाले हैं. जिसको लेकर राज्य की सरकारों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शेड्यूल में बदलाव को लेकर निर्देश जारी किए हैं. जिसमें कहा गया है कि नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में एक सप्ताह में कुल 29 घंटे पढ़ाई होगी. सोमवार से लेकर शुक्रवार तक 5 दिनों में 5.5 घंटे रोजाना कक्षाएं चलेंगी. महीने में दो शनिवार को अवकाश रहेगा.

नई नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए हैं

योगी सरकार ने नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए शिक्षा विभाग को नई नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए हैं. जिसके तहत नई समय सीमा भी निर्धारित कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, सरकार ने नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में पढ़ाई को लेकर नियम बनाने के लिए कहा है. स्कूलों में चलने वाली कक्षाओं के लिए अधिकतम समय सीमा भी निर्धारित की जाएगी. नए नियमों के लागू होने पर कक्षाओं की अवधि 35 मिनट होगी. इसके अलावा जो प्रमुख विषय है, उनकी अवधि 40-50 मिनट के बीच होगी.

10 दिन छात्रों को बिना बैग के आने की भी छूट

नई शिक्षा नीति के तहत साल में अलग-अलग दिनों में 10 दिन छात्रों को बिना बैग के आने की भी छूट देने की तैयारी की जा रही है. जिससे उनके कंधे का बोझ हल्का हो सकेगा. इन 10 दिनों में छात्र अपनी रुचि के अनुसार, खेल, प्रतियोगिता या फिर अन्य एक्टिविटी में भाग ले सकेंगे. जिससे पढ़ाई के साथ उनका अन्य चीजों में भी विकास हो.

यह भी पढ़ें- Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को कर दिया ढेर

बच्चों का होगा सर्वांगीण विकास

नई शिक्षा नीति लागू करने के पीछे माना जा रहा है कि इससे बच्चों में आध्यात्मिक, सामाजिक और नैतिक विकास होगा. नई नीति को लागू करने के साथ ही राज्य की साक्षरता दर को बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा. अभिभावकों को मोटिवेट किया जाएगा. जिससे वे अपने बच्चों को स्कूल भेजें. सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए तमाम तरह की योजनाएं और सहूलियतें भी दे रही है. गुणवत्तापरक शिक्षा पर भी सरकार जोर दे रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read