Bharat Express

WC Final IND vs AUS: खिताबी मुकाबले से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमों के लिए साबरमती रिवर फ्रंट क्रूज पर डिनर… स्पेशल होगा मेन्यू

India-Australia Dinner Planning: खिताबी मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन खास तैयारियां कर रहा है. साबरमती नदी पर बना रिवर क्रूज रोस्टोरेंट सभी लग्जरी सुविधाओं से लैस है.

साबरमती रिवर फ्रंट क्रूज पर दोनों टीमों के खिलाड़ी करेंगे लंच

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को लेकर गुजरात के अहमदाबाद में खास तैयारियां चल रही हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टक्कर होने वाली है. इसके लिए सभी को बेसब्री से इंतजार हैं. वहीं इसके अलावा साबरमती रिवर फ्रंट को भी पूरी तरह से सजा दिया गया है क्योंकि यहां दोनों टीमों के खिलाड़ियों को डिनर का न्योता दिया गया है. विश्व कप के फाइनल मुकाबले को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. बीसीसीआई इस फाइनल मुकाबले को यादगार बनाना चाहती है जिसे कभी भी न भूला जा सके.

रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले से पहले साबरमती रिवरफ्रंट पर अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. दोनों टीम के सदस्य इस नजारे का लुफ्त उठाते हुए नजर आएंगे.  मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों को खास डिनर का निमंत्रण मिला है.

खास तरह के डिनर की तैयारी

वर्ल्ड के खिताबी मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन खास तैयारियां कर रहा है. साबरमती नदी पर बना रिवर क्रूज रोस्टोरेंट सभी लग्जरी सुविधाओं से लैस है. रेस्टोरेंट के मालिक सुहार मोदी ने बताया कि वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमों को डिनर के लिए अमंत्रित किया गया था. अब टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के लिए डिनर की तैयारी की जा रही है.

कैसा रहेगा मेन्यू ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिवर क्रूज पर डिनर को स्पेशल बनाने के लिए खास मेन्यू तैयार किया गया है. खिलाड़ियों को स्थानीय खाना और 5 स्टोर होटलों का खाने के साथ गुजरात के फेमस स्नेक्स भी परोसे जाएंगे. इसके अलावा मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए बाजरे का इस्तेमाल भी किया जाएगा.

अटल फूट ओवर ब्रिज भी घूमने की तैयारी

दोनों टीमों के खिलाड़ियों की मस्ती यहीं नहीं खत्म होने वाली है. इसके बाद सभी लोग अटल फूट ओवर ब्रिज पर भी धूमने जाएंगे. यहां से ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को यहां के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे.

– भारत एक्सप्रेस

 

Also Read