संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल (सोर्स- सोशल मीडिया)
IND vs AUS, T20 Series: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीत लिया है. वर्ल्ड कप के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इसको लेकर चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में चयनकर्ताओं ने दो प्लेयर को नजरअंदाज कर दिया. इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके फैंस भड़के हुए हैं.
सैमसन-चहल को नहीं मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं दी गई है. वहीं युजवेंद्र चहल को भी नजरअंदाज कर दिया गया. संजू सैमसन को एशियन गेम्स और एशिया कप में भी जगह नहीं मिली थी. पिछले कुछ समय से संजू को जब भी खेलने का मौका मिला है, उन्होंने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बता दें कि साल 2015 में संजू सैमसन ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था लेकिन अभी तक वो अपनी जगह पक्की नहीं कर सके हैं. संजू ने भारत के लिए अब तक 13 वनडे मैचों में 390 रन बनाए हैं. वहीं उनके नाम 24 टी20 मैचों में 374 रन दर्ज है. वहीं चहल भी काफी समय से टीम से दूर हैं.
सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद फैंस सोशल मीडिया पर भड़क गए. एक इंटरनेट यूजर्स ने लिखा, इस खिलाड़ी को न्याय दो, वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा, जब भी त्रिवेंद्रम में कोई मैच होने वाला होता है, बीसीसीआई हमेशा से यह सुनिश्चित किया है कि संजू इसमें न खेलें. एक यूजर्स ने तो संजू सैमसन को संन्यास लेने तक की सलाह दे डाली.
Every time when an Indian match is scheduled to happen at Trivandrum, @BCCI has always made sure Sanju Samson doesn’t play it
The most unfairly treated player in the history of Indian cricket
What is BCCI or whoever it is afraid of?pic.twitter.com/di0yxp0rhT
— Sanju Samson Fans Page (@SanjuSamsonFP) November 20, 2023
ये भी पढ़ें- World Cup 2023 के फाइनल में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये हैं 5 कारण, सालों तक चुभेगी हार
Sanju should retire from international cricket and opt to play for another country pathetic just pathetic bias from Bcci clowns#justiceforsanju #sanjusamson #Indiancricket #samson https://t.co/uDaxVh4Dun
— Robel (@Robel89094355) November 20, 2023
भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल को भी जगह नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट इमोजी पोस्ट किया. चहल के इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं.
😊
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) November 20, 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.