Bharat Express

Rahul Dravid: क्या राहुल द्रविड़ टीम इंडिया को कहेंगे बाय-बाय? IPL की दो टीमों से मिला बड़ा ऑफर!

Rahul Dravid: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 समाप्त हो गया है. टूर्नामेंट खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया.

Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ (सोर्स - सोशल मीडिया)

Rahul Dravid: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 समाप्त हो गया है. टूर्नामेंट खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया. द्रविड़ साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच बने थे. उस समय के बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ को इस भूमिका के लिए उन्हें नियुक्त किया गया था.

IPL में राहुल द्रविड़ की होगी एंट्री!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक द्रविड़ लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ बातची कर रहे हैं. अगर सबकुछ ठीक रहता है तो वह इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले एलएसजी के मेंटर बन सकते हैं. लेकिन ये तभी तय होगा, जब राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई के बीच संभावित बैठक का नतीजा निकलेगा. कयास लगाया जा रहा है कि राहुल द्रविड़ शायद ही अपने कार्यकाल के विस्तार की मांग करेंगे.

एलएसजी में खाली है मेंटर का पद

बता दें कि 50 साल के हो चुके पूर्व भारतीय क्रिकेट राहुल द्रविड़ अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करना चाहते है, लेकिन टीम के व्यस्त कार्यक्रम और यात्रा के कारण संभव नहीं होगा. वहीं अगर वह आईपीएल टी के साथ जुड़ते हैं तो परिवार के साथ समय बीताने का उनके पास ज्यादा समय रहेगा क्योंकि आईपीएल सिर्फ दो महीने तक चलता है. इधर, एलएसजी राहुल द्रविड़ को अपने साथ जोड़ने के लिए काफी उत्सुक है. क्योंकि गौतम गंभीर के टीम से चले जाने के बाद से टीम में मेटर का पद खाली है.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd T20: तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20 मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट और आंकड़े

RR भी बनाना चाह रही है मेंटर

उधर, राजस्थान रॉयल्स भी राहुल द्रविड़ को अपने साथ जोड़ना चाहती है. टीम की इच्छा है कि राहुल उनकी टीम के मेटर बने. बता दें कि राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के साथ खिलाड़ी और कोच दोनों की भूमिका निभा चुके हैं. वह लंबे समय तक इंडिया ए और एनसीए के साथ भी काम कर चुके हैं. बता दें कि राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया के कोच रहते हुए भारत ने कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है, लेकिन कई देशों के खिलाफ हुए सीरीज में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. टीम इंडिया इस समय तीनों फॉर्मेट में दुनिया की नंबर एक टीम है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read