Bharat Express

IND vs AUS 3rd T20I: सीरीज में अजेय बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जानें कैसी होगी पिच और प्लेइंग 11

IND vs AUS 3rd T20I: टीम इंडिया आज के मैच में जीत दर्ज कर सीरीज को अपने नाम करने की कोशिश करेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास आज सीरीज बचाने का आखिरी मौका है.

Team India

भारत vs ऑस्ट्रेलिया (सोर्स- बीसीसीआई)

IND vs AUS 3rd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस समय सीरीज में 2-0 से आगे है. ऐसे में आज टीम इंडिया अजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज बचाने का आज आखिरी मौका होगा.

भारत सीरीज में 2-0 से आगे

विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने दो विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे मैच में कंगारू टीम को 44 रनों से शिकस्त दी थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत शानदार फॉर्म में है. पहले मैच में गेंदबाजी कम प्रभावीर रही थी लेकिन दूसरे मुकाबले में गेंदबाजों ने भरपाई कर ली थी. ऐसे में तीसरे टी20 में टीम इंडिया में किसी भी तरह की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक टीम पूरी तरह संतुलित है.

कैसी है बरसापारा की पिच

गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकुल मानी जाती है. वहीं भारत की बल्लेबाजी यूनिट इस समय बेहतर फॉर्म में है. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव शायद ही प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव कर सकते हैं.

मैथ्यू वेड कर सकते हैं बदलाव

ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो मैथ्यू वेड ने पहले टी20 में हार मिलने के बाद टीम में दो बदलाव किए थे. एरोन हार्डी और जेसन बेहरेनडोर्फ की जगह पर ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा को टीम में शामिल किया गया था. ऐसे में आज के मैच में भी मैथ्यू वेड अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. मैथ्यू शॉर्ट या स्टीव स्मिथ की छुट्टी हो सकती है. उनकी जगह पर ट्रेविस हेड को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: पहली बार में विजेता बनाने वाले हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस में क्यों जाने दिया? गुजरात टाइटंस ने बताया बड़ा कारण

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेट (विकेटकीपर और कप्तान), सीन एबट, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर संघा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read