Bharat Express

IND vs AUS: 222 रन बनाकर भी क्यों हारी टीम इंडिया? सूर्यकुमार यादव ने बताई वजह

पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया. मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हार का कारण बताया.

Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (सोर्स- बीसीसीआई)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांच विकेट से हराकर सीरीज में वापसी की. गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. भारत इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है. मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हार का कारण बताया.

जीता मैच कैसे हाथ से निकली

मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हमारा प्लान ग्लेन मैक्सवेल को जल्दी आउट करने का था, लेकिन कामयाबी नहीं मिली और भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया हमेशा गेम में थी. हमने लड़कों से कहा कि ग्लेन मैक्सवेल को आउट करने की कोशिश करो, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, मुझे अपने लड़कों पर गर्व है.

दो ओवर में 43 रन नहीं बचा पाए भारतीय गेंदबाज

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 223 रनों का टारगेट रखा, जिसे कंगारू बल्लेबाजों से बड़े ही आसानी से चेज कर लिया. ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली. मैक्सवेल ने 8 चौके और आठ छक्के की मदद से तूफानी शतक जड़ते हुए मैच को ऑस्ट्रेलिया की झोली में रख दिए. एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत इस मैच में बड़े आसानी से जीत दर्ज करेगी. ऑस्ट्रेलियाई पारी के 18 ओवर समाप्त होने के बाद टीम का स्कोर पांच विकेट पर 180 रन हो गया था. अगले 12 गेंदों में कंगारू टीम को जीत के लिए 43 रन चाहिए थे.

ये भी पढ़ें- Virat Kohli: विराट के फैसले के बाद अटकलें शुरू… क्या ODI और T20 से लेने जा रहे हैं संन्यास?

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल 19वां ओवर लेकर आए. इस ओवर के पांच गेंदों पर वेड ने 18 रन जड़े वहीं आखिरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने चौका जड़ दिया. इस तरह से 19वें ओवर में अक्षर पटेल ने 22 रन लुटा दिए. वहीं आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी. प्रसिद्ध कृष्णा आखिरी ओवर लेकर आए. ग्लेन मैक्सवेल ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी. इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा काफी महंगे साबित हुए.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read