भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का वीडियो वायरल (सोर्स-सोशल मीडिया)
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों के टी20 सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्ट्रेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने कंगारू टीम को 20 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया. भारत इस समय सीरीज में 3-1 से आगे है. चौथे मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया मैच का वीडियो वायरल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टी20 मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑस्ट्रेलिया फेन ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ का नारा लगा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक ऑस्ट्रेलियाई फैन पीले रंग की जर्सी पहले हुए हैं. सबसे पहले फैन ने कई बार भारत माता की जय के नारे लगाए. इसके बाद उसने वंदे मातरम के भी नारे लगाए. इस दौरान स्टैंड्स में बैठे भारतीय फैंस ने ऑस्ट्रेलियाई फैन के नारों का जवाब दिया.
Australian cricket fan chanting “Bharat Mata Ki Jay” & “Vande Mataram” at Raipur. 🇮🇳pic.twitter.com/BpWLloM40h
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 2, 2023
चौथे मैच में भारत ने 20 रन से हराया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए. विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली. यशस्वी जायसवाल (37 रन), ऋतुराज गायकवाड़ (32 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के 35 रनों की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 175 रन का टारगेट रखा.
भारत ने सीरीज पर किया कब्जा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तेज शुरुआत की लेकिन चौथे ओवर की पहली गेंद पर उसे जोश फिलिप के रूप में पहला झटका लगा. वह 8 रन बनाकर आउट हो गए. उसके अगले ही ओवर में 44 रन के स्कोर पर ट्रेविस हेड (31 रन) आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद निरंतर अंतराल पर विकेट गिरता चला गया और पूरी टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 154 रन ही बना पायी और उसे 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने सीरीज पर 3-1 से बढ़त बना ली है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.