फोटो-पीटीआई
France: उत्तर फ्रांस के रूएन (Rouen) में एक अदालत की सुनवाई से पुलिस वैन में जेल वापस जाते समय एक अपराधी को उसके साथी पुलिस की मौजूदगी में छुड़ा ले गए. इस हमले में दो अधिकारियों की हत्या कर दी गई और तीन अन्य घायल हैं. बदमाशों ने इस घटना को एकदम फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, इस घटना को लेकर जहां लोग हैरत में हैं तो वहीं इसको लेकर उनमें नाराजगी भी है. न्याय मंत्री एरिक ड्युपोंड मोरेत्ती ने बताया घटना उस वक्त घटी, जब एक कैदी को अदालत से जेल में शिफ्ट किया जा रहा था. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक काले रंग की एसयूवी कार पहले पुलिस वाहन में टक्कर मारती है और फिर दूसरी कार से हथियारबंद लोग तेजी से उतरते हैं. पुलिस कुछ समझ पाती इससे पहले ही वे पुलिस वैन पर फायरिंग शुरू कर देते हैं. इस हमले से पुलिस को कुछ सोचने का मौका ही नहीं मिला और अपराधी कैदी को लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-भारत का बड़ा दिल…मुइज्जू सरकार के अनुरोध पर दी इतने करोड़ की आर्थिक मदद, मूसा जमीर ने बांधे प्रशंसा के पुल
कैदी का ये है नाम
इस हमले में फरार हुए अपराधी की पहचान मोहम्मद अमरा के रूप में हुई जिसे ला माउचे La Mouche, ‘The Fly’ के नाम से भी जाना जाता है. पेरिस राज्य अभियोजक Laure Beccuau के अनुसार, फ्रांसीसी पुलिस इस 30 वर्षीय कैदी की तलाश में है, जिसके नाम पर जबरन वसूली और हमले के 13 मामले दर्ज हैं. ये अपराध उनसे 15 साल की उम्र में शुरू किए थे.
राष्ट्रपति ने की घटना की निंदा
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने इस घटना की निंदा की है और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी.
फ्रांस के न्याय मंत्री एरिक डुपोंड-मोरेटी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मारे गए दो लोगों में से एक की उम्र 52 वर्ष थी, वह तीन दशकों से पुलिस की ड्यूटी कर रहा था और वह अपने पीछे एक पत्नी और दो बच्चे छोड़ गया है. दूसरा, जिसकी उम्र 34 वर्ष है, अपने पीछे पांच महीने की गर्भवती पत्नी छोड़ गया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.