कमलनाथ
MP News: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ का फेसबुक अकाउंट हैक हो चुका है. इस खबर से हड़कंप मच गया है. इसके अलावा उनके फेसबुक पेज से अजीबोगरीब पोस्ट शेयर की जा रही हैं. इस बात की जानकारी कांग्रेस के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने दी है. उन्होंने कहा कि हैकर्स इस पर असंगत सामग्री पोस्ट कर रहे हैं. हम अकाउंट को रिकवर करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि अकाउंट किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हैक कर लिया गया था, इसके बाद कुछ गलत सामग्री साझा की गई थी. उन्होंने आगे कहा कि कमलनाथ की एक आईटी टीम अकाउंट को रिकवर करने में लगी हुई है.
वहीं इसके बाद बबेले की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए कमलनाथ ने भी अपने फेसबुक अकाउंट हैक होने की जानकारी दी. बता दें कि कमलनाथ के फेसबुक पर 1 मिलीयन से भी ज्यादा फॉलोअर हैं.
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का फ़ेसबुक अकाउंट हैक किया गया है। हैकर्स इस पर असंगत सामग्री पोस्ट कर रहे हैं। हम अकाउंट को रिकवर करने का प्रयास कर रहे हैं।
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) December 14, 2023
हैकर्स ने किए अजीबोगरीब पोस्ट
बता दें कि पीसीसी चीफ कमलनाथ का अकाउंट गुरुवार को रात हैक किया गया था. इसके बाद से ही तरह-तरह की पोस्ट शेयर की जा रही हैं. जिसमें कुछ जानवरों की पोस्ट भी शामिल हैं. इस खबर में हड़कंप मच गया है. हैकर्स ने अभी तक तीन से चार पोस्ट उनके अकाउंट से शेयर की हैं.
सीएम का आखिरी फेसबुक पोस्ट
बता दें कि कमलनाथ ने अपना फेसबुक आखिरी पोस्ट संजय गांधी को जयंती को लेकर किया था. इसमें उन्होंने लिखा था कि- भारतीय राजनीति में युवाओं को अभूतपूर्व स्थान दिलाने वाले स्वर्गीय संजय गांधी जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. पर्यावरण और सुनियोजित विकास को लेकर उनकी दृष्टि ने नए भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनके साथ काम करने का जो अवसर मुझे मिला, वह सदा अविस्मरणीय रहेगा.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.