Bharat Express

IPL Auction 2024 के लिए 333 प्लेयर्स शॉर्टलिस्ट, बिकेंगे सिर्फ 77 खिलाड़ी, जानें ऑक्शन की A टू Z डिटेल्स

ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं. जिसमें से 77 खिलाड़ियों की ही किस्मत बदलेगी, जिसमें 30 विदेशी प्लेयर्स भी शामिल होंगे.

IPL Auction 2024

आईपीएल ऑक्शन 2024 (सोर्स- IPL)

IPL Auction 2024: दुबई में मंगलवार 19 दिसंबर को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के लिए ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इस बार के ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं. जिसमें से 77 खिलाड़ियों की ही किस्मत बदलेगी, जिसमें 30 विदेशी प्लेयर्स भी शामिल होंगे. आइए ऑक्शन से जुड़े सभी चीजों के बारे में डिटेल्स से जानते हैं.

ऑक्शन की शुरुआत कितने बजे से होगी

आईपीएल ऑक्शन को लेकर आपके दिमाग में पहला सवाल यही आता है कि इस बार ऑक्शन कहां आयोजित की जाएगी. इसके अलावा ऑक्शन कब और कितने बजे से शुरू होगा? तो जानकारी के लिए बता दें कि दुबई में 19 दिसंबर को ऑक्शन आयोजित की जाएगी. दुबई के कोका-कोला एरेना में भारतीय समय के अनुसार दोपहर एक बजे से शुरू होगा.

पहली बार देश से बाहर हो रहा ऑक्शन

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब ऑक्शन का आयोजन भारत से बाहर हो रहा है. हालांकि, आईपीएल के मैचों का आयोजन भी पहले साउथ अफ्रीका, यूएई में कराया गया है, लेकिन पहली बार है, बज ऑक्शन का आयोजन देश से बाहर हो रहा है.

घर बैठे में फ्री में देखें लाइव स्ट्रीमिंग

अगर आप 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले लाइव को देखना चाहते हैं, तो आप फ्री में घर बैठे ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन में जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड करना होगा. उसके बाद ऐप ओपन करके उसके स्पोर्ट्स कैटेगरी में जाना होगा. वहां 19 दिसंबर की दोपहर एक बजे से लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिल जाएगी.

कितने प्लेयर्स पर बोली लगेगी और कितने बिकेंगे

आईपीएल ऑक्शन में इस बार कुल 333 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं. इसमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं. इनमें से 77 खिलाड़ियों को ही खरीदा जाएगा, जिसमें 30 विदेशी खिलाड़ी होंगे. ऑक्शन में 11 देशों के कुल 119 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. सबसे ज्यादा इंग्लैंड से 25 और ऑस्ट्रेलिया से 21 खिलाड़ी हैं. इस बार नामीबिया और नीदरलैंड्स से भी एक-एक खिलाड़ी ऑक्शन में हिस्सा ले रहे हैं. ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में 116 खिलाड़ी कैप्ड और 215 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं. वहीं 23 खिलाड़ियों ने अपनी अधिकतम बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा है. जबकि, 13 खिलाड़ियों के अधिकतकम बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये है.

किस टीम के पर्स में कितने रुपये हैं

S. NO

    टीम

पर्स में कितने रुपये           (CR)

कितने स्लॉट खाली

भारतीय खिलाड़ी 

विदेशी खिलाड़ी

01

चेन्नई सुर किंग्स (CSK)

31.40

6

3

3

02

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

28.95

9

5

4

03

गुजरात टाइटंस (GT)

38.15

8

6

2

04

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

32.70

12

8

4

05

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

13.15

6

4

2

06

मुंबई इंडियंस (MI)

17.75

8

4

4

07

पंजाब किंग्स (PBKS)

29.10

8

6

2

08

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

23.25

6

3

3

09

राजस्थान रॉयल्स (RR)

14.50

8

5

3

10

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

34

6

3

3

-भारत एक्सप्रेस

Also Read