साई सुदर्शन का वनडे में डेब्यू (सोर्स-X)
Sai Sudarshan Debut In ODI : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में साई सुदर्शन ने भारत के लिए वनडे में डेब्यू किया. इंटरनेशनल क्रिकेट में साई सुदर्शन के बाद पहली बार अपना दमदार प्रदर्शन दिखाने का मौका है. घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया था. टीम की अगुवाई कर रहे कप्तान केएल राहुल ने साई सुदर्शन को डेब्यू कैप सौंपा.
पहले मैच में सुदर्शन ने खेली अर्धशतकीय पारी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में डेब्यू करते हुए साई सुदर्शन ने बेहतरीन खेल दिखाया. उन्होंने ओपनिंग करते हुए नाबाद 55 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिला दी. उन्होंने 43 गेंदों में 9 चौके की मदद से 55 रन बनाए. ओपनिंग करने आए साई सुदर्शन ने ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर के साथ बेहतरीन साझेदारी की और अय्यर के आउट होने के बाद तिलक वर्मा के साथ जीत तक क्रीज पर जमे रहे.
A comfortable chase for India as Sai Sudharsan scores an unbeaten fifty on ODI debut 👏#SAvIND | 📝: https://t.co/41fhHQfcmC pic.twitter.com/i2AQxFbHMf
— ICC (@ICC) December 17, 2023
ये भी पढ़ें- IND vs SA 1st ODI: भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा, सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त
साई सुदर्शन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन
22 साल के साई सुदर्शन ने अब तक 12 फर्स्ट क्लास, 25 लिस्ट ए और 31 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. लिस्ट ए क्रिकेट में साई सुदर्शन ने 1269 रन बनाए हैं. वहीं 31टी 20 मैचों में उनके नाम 976 रन बनाए हैं, जिसमें आईपीएल के रन भी शामिल हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में उनके नाम 6 शतक दर्ज है. उनका सर्वाधिक स्कोर 154 रन है. अब उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका मिला है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय वनडे टीम
ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.