माइकल वान
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान टीम इंडिया के मौजूदा खिलाड़ियों के बाद अब पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर पर टिप्पणी करनी शुरु कर दी है. जिसपर वसीम जाफर ने उन्हें तगड़ा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी है.
टी20 विश्व कप के बाद इंडियन प्रीमियर लीग का मंच सजने जा रहा है. IPL 2023 के लिए दिसंबर में मिनी ऑक्शन होना है जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने 5 नवंबर को अपने-अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. चेन्नई, मुंबई और केकेआर समेत कई आईपीएल फ्रेंचाईजियों ने टीम में बड़े बदलाव किए है. कुछ ने अपने पुरानेे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है तो वहीं कुछ टीमों ने अपनी मेंटॉर टीम में भी कुछ बदलाव किए हैं.
इसी कड़ी में किंग्स इलवेन पंजाब ने भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर को टीम के कोच की जिम्मेदारी सौंपी है. वसीम जाफर के टीम के कोच बनाएं जाने पर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर शुभकामनाएं भी दी जा रही हैं.
वहीं इस साल टी20 विश्व कप विजेता इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन को भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना करने में लगे हुए हैं. पहले उन्होंने टीम इंडिया पर कई सवाल उठाएं अब पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर को किंग्स इलेवन पंजाब का कोच बनाएं जाना उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है. माइकल वॉन ने ट्विटर पर वसीम जाफर को ट्रोल करने की कोशिश की.उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा , ‘जिसको मैंने आउट किया था वह बल्लेबाजी कोच बन गया है!’ इस पर वसीम जाफर ने उन्हें करारा जवाब देकर बोलती बंद कर दी.
माइकल वॉन को Burnol इस्तेमाल करने की सलाह दी
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान को भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर को ट्रोल करना भारी पड़ गया. वसीम जाफर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने माइकल वॉन को Burnol इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
दरअसल 20 साल पहले यानि 2002 में भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी. इस सीरीज के एक मैच में वसीम जाफर 78 गेंदो में 53 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में माइकल वॉन ने वसीम जाफर को आउट करके अपने टेस्ट करियर की पहली विकेट चटकाई थी. इसी को लेकर माइकल वॉन ने वसीम जाफर का मजाक बनाने की कोशिश की.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.