Bharat Express

Election Results: Maharashtra और Jharkhand के चुनाव परिणाम घोषित, नेताओं ने हार-जीत पर क्या कहा?

आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम आने के साथ ही कई राज्यों में हुए उपचुनाव के परिणाम भी जारी हुए. इस स्टोरी में आपके लिए हमने वोट काउंटिंग से जुड़े लाइव अपडेट्स दिए. जानिए चुनाव परिणाम कैसा रहा, हार-जीत पर किस नेता ने क्या-कुछ कहा—

Assembly Elections Results 2024: आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम जारी हो गए. इन दो राज्यों के अलावा चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की 46 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों के नतीजे भी घोषित किए.

महाराष्ट्र में भाजपा की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन ने अपनी सत्ता को बरकरार रखा है. यानी एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के साथ भाजपा की दोबारा सरकार बनेगी.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा को अकेले दम पर 132 सीटें मिली हैं. वहीं, शिवसेना (शिंदे गुट) 57 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है. महायुति गठबंधन में ही शामिल NCP (अजित पवार) 47 सीटों के साथ महाराष्ट्र की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है. कुल मिलाकर महायुति गठबंधन को 230 (+23) मिली हैं.

दूसरी ओर, महाराष्ट्र में कांग्रेस की अगुवाई वाले MVA गठबंधन को करारी हार झेलनी पड़ी है. MVA गठबंधन में उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना को 20 सीटों से संतोष करना पड़ा. कांग्रेस को महज 16 सीटें हाथ लगीं. सबसे बुरा हाल शरद पवार वाली NCP का हुआ है— जिसे मात्र 10 सीटें नसीब हुईं.

झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडी अलायंस को ​जीत मिली है. इंडी अलायंस की ओर से हेमंत सोरेन की पार्टी झामुमो को 34 सीटें मिली हैं. कांग्रेस एवं अन्य सहयोगियों की सीटों को मिलाकर झामुमो+ 56 सीटों पर जीत दर्ज की है, जो कि पिछली बार से 9 ज्यादा हैं.

भाजपा+ को झारखंड में 24 विधानसभा सीटों से संतोष करना पड़ा है.

UP : उपचुनाव में भाजपा ने सपा को पछाड़ा

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. आज चुनाव परिणाम आए तो पता चला कि 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता है. सपा को मात्र 2 सीटें मिली हैं.

2 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव का परिणाम

देश में 2 लोकसभा सीटों पर भी उपचुनाव हुए थे. जिनमें से एक लोकसभा सीट वायनाड में राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी 4 लाख+ वोटों से जीती हैं. प्रियंका गांधी ने CPI के सत्यन मोकेरी को 4 लाख 10 हजार वोटों से हराया.

  • वायनाड में भाजपा की नव्या हरिदास (1 लाख 9 हजार वोट) तीसरे नंबर पर रहीं.
  • महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भाजपा के संतुक हंबार्डे ने कांग्रेस के वसंत राव चव्हाण को 1457 वोट से हराया.
  • मध्य प्रदेश की विजयपुर सीट पर कांग्रेस से भाजपा में आए वन मंत्री रामनिवास रावत हार गए.
  • भारत एक्सप्रेस

यह भी पढ़िए: महाराष्ट्र चुनाव में प्रचंड जीत के बाद BJP मुख्यालय पर जश्न, दिल्ली में PM मोदी का संबोधन – VIDEO

(अब लाइव कॉपी में किए गए अपडेट्स को देखने के लिए आर्टिकल को नीचे स्क्रोल कर सकते हैं. चुनाव परिणाम आने के साथ ही लॉइव अपडेट्स को बंद कर दिया गया है.)



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read