विधानसभा चुनाव परिणाम.
Election Result Live Updates: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर टिकी हुई हैं. अगले 5 साल इन दोनों राज्यों की कमान किसके हाथ में रहेगी, यह आज तय हो जाएगा. आज हो रही मतों की गणना दो राज्यों के भविष्य को तय करेगी. महाराष्ट्र में दोबारा महायुति सत्ता में आएगी या फिर महा विकास अघाड़ी सत्ता के सिंहासन पर विराजमान होगी.
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर मतदान हुआ. सत्तारूढ़ महायुति में शामिल BJP ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा. एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (शरदचंद्र पवार) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
वहीं, झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 2 चरणों में वोटिंग हुई. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर, तो दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान हुआ. राज्य में NDA (भाजपा-एजेएसयू) और INDIA ब्लॉक (झामुमो-कांग्रेस) के बीच मुकाबला है. मतों की गणना से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहिए भारत एक्सप्रेस के साथ…
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.